वयोश्री योजना के तहत वृद्धजन एवं दिव्यांगजनो को निशुल्क उपकरण दिलाने के दृष्टिगत जमालपुर विकास खण्ड में आयोजित किया गया निशुल्क पंजीकरण शिविर
प्रदेश के मा0 प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता विभाग के कैबिनेट मंत्री ने शिविर में पहुंचकर वृद्धजनो व दिव्यांगजनो से वार्ता कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने की किया अपील
विभिन्न कांउटरो पर पहुंचकर विशेषज्ञो से पंजीकरण प्रकिया के बारे में ली विस्तृत जानकारी
के सिकंदरपुर माइनर व शेरवा सम्पर्क मार्ग का भी मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया निरीक्षण
मीरजापुर 23 नवम्बर 2023- मा0 केन्द्रीयमंत्री भारत सरकार एवं जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से भारत सरकार के निर्देश के क्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको कानपुर की तरफ वयोश्री योजना के तहत बृद्धजन एवं दिव्यांग जनों को निशुल्क उपकरण देने के लिए ब्लाक परिसर में निशुल्क शिविर का आयोजन विकास जमालपुर के परिसर में आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता विभाग श्री अशीष पटेल ने शिविर में पहंुचकर निरीक्षण किया तथा परिसर में लगे योजना से लाभान्वित करने के लिये लगाये गये पंजीकरण काउंटरों पर पहुंच कर कार्मिको से वार्ता की तथा उपस्थित विशेषज्ञों से कृत्रिम अंग हेतु पंजीकरण प्रकिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस दौरान मा0 कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल जी द्वारा शिविर में आए हुये बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों से रूबरू होकर वार्ता करते हुये उनकी समास्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा मौके पर उपस्थित सम्बन्धित कार्मिको एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री जी ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनपद के अधिक से अधिक ऐसे वृद्धजन जिन्हे किसी सहायक उपकरण यथा-कान की मशीन, छड़ी, बैसाखी, चश्मा, दांत लगवाना, कृत्रिम पैर व हाथ इसी प्रकार दिव्यांग बंधुओं लिये ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, कृत्रिम पैर व हाथ जिस किसी की भी आवश्यकता है उन्हे उपलब्ध कराने के लिये पंजीकरण शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं। उन्होने कहा कि विशेषज्ञो के द्वारा किस व्यक्ति को किस सहायक उपकरण की आवश्यकता है उसके लिये उतने उपकरण बनाते हुये अभी जल्द ही एक बड़ा कैम्प आयोजित कर जिनका पंजीकरण हुआ रहेगा उन्हे उनकी आवश्यकता के अनुसार निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वे अपने जीवन यापन को अच्छी तरह से व्यतीत कर सके। उन्होने कहा कि कृत्रिम अंग प्राप्त करने के लिए अपने स्वास्थ्य का परिक्षण कराते हुये पंजीकरण अवश्य करायें। ताकि उपकरण उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि यदि पंजीकरण के लिये किसी का आय,जाति प्रमाण पत्र अथवा अन्य प्रमाण बना नही है तो उसके लिये भी कांउटर लगाया गया है वह प्रमाण बनवाते हुये पंजीकरण करायें।
इस दौरान देर सांय शिविर समान्तिीपरान्त बताया गया कि शिविर में कुल दस काउंटरों पर कुल 766 लोगों ने पंजीकरण कराया। 60 वर्ष से उपर उम्र वालों के 444 लोगों ने वयोश्री योजना के तहत उपकरण लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।372दिव्यांगों ने उपकरण के लिए शिविर में पंजीकरण कराया।27 लोगों के दांत की जांच एवं 110 लोगों के नेत्र की जांच की गई।25 लोगों का यूडीआईडी कार्ड एवं सात दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया । बीच बीच मे सर्वर की समस्या होने से यूडीआईडी कार्ड बनने में परेशानी उठानी पड़ी। शिविर में कानपुर एल्मिको के चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांग जनों का परिक्षण कर प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। चिकित्सकों की टीम में नेत्र बिशेषज्ञ एडिशनल सीएमओ डा.वीके चैधरी,आर्थो सर्जन लालजी गौतम,एल्मिको के नेत्र सर्जन राजीव कुमार दुबे एवं दंत चिकित्सक डा.अभिषेक मौजूद रहे।
मा0 कैबिनेट मंत्री जी द्वारा तत्पश्चात थाना मोड़ स्थित चैराहा के सिकंदरपुर माइनर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद व्लाक मुख्यालय से शेरवां क्षेत्र में पड़ने वाले सड़क का हाल जाना तथा इसके मरम्मत के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार, पूर्व प्रमुख आनंद सिंह बंटू, डा.एम रहमान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह चैहान, सुजीत कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, रोशन सिंह, संतोष मिश्रा, प्रभारी एडीओ पंचायत मनोज कुमार यादव, अमूल्य पटेल, अखिलेश तिवारी, भगवान दास प्रजापति सहित तमाम लोग मौजूद रहे।