Uncategorized

केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के अन्तिम छोर तक निवास करे रहे जन सामान्य को शत प्रतिशत आच्छादित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य -मा0 सांसद पकौड़ी कोल

ओ0टी0एस0 योजना का भरपूर उठाये लाभ, जल जीवन मिशन के तहत जल्द ही हर घर हो मिलेगा शुद्ध पेयजल -मा0 विधायक छानबे

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत जनपद के दूरस्थ ग्राम पंचायत मतवार में आयोजित किया गया चौपाल

चौपाल में ग्रामीणो को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में दी गयी जानकारी, जिलाधिकारी ने प्राप्त प्रार्थना पत्रो व उठाये गये समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण के अधिकारियों को दिया निर्देश

गांव में पहुंचने के लिये सम्पर्क मार्ग को प्रयास कर जल्द प्रारम्भ कराया जायेगा निर्माण -जिलाधिकारी विभिन्न योजनाओं से वंचित लाभार्थियो को चौपाल में लगाये गये विभागो के कांउटर में कराया गया आवेदन

मीरजापुर 23 नवम्बर 2023- जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक शत प्रतिशत पहुंचाने एवं कतिपय कारणो से योजना से वंचित लाभार्थियो को मौके पर ही आवेदन कराकर उन्हे आच्छादित करने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज हलिया विकास खण्ड के दूरस्थ ग्राम पंचायत मतवार के प्राथमिक विद्यालय पर एक वृहद चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में उपस्थित विभिन्न विभागो के अधिकारियों के द्वारा क्रमवार अपने-अपने विभाग के जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणो को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा जिन ग्रामीणो को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, कोल आवास, पेंशन, स्वच्छ शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेयजल, हैण्डपम्पो की स्थापना/मरम्मत, सम्पर्क मार्ग, कन्या सुमंगला योजना सहित सभी योजनाओं से आच्छादित किया गया है उन लोगो से योजनाओं के प्राप्त होने की जानकारी प्राप्त की गयी तथा ऐसे लाभार्थी जो अभी कतिपय कारणो से किसी योजना से वंचित रह गये है उन्हे चैपाल में ही विभिन्न विभागो द्वारा लगाये गये काउंटर पर उनका नाम दर्ज करते हुये योजना से आवेदन भी कराया गया।
इस अवसर पर मा0 सांसद राबर्टगंज/सोनभद्र श्री पकौड़ी कोल, मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित होकर चैपाल में आये ग्रामीणो के एक-एक प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। चैपाल को सम्बोधित करते हुये मा0 सांसद पकौड़ी कोल ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव के अन्तिम छोर तक निवास करे रहे जन सामान्य को शत प्रतिशत आच्छादित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य हैं। उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा देश व प्रदेश के प्रत्येक वर्ग, गरीब, असहाय, योजनाओं से वंचित लाभार्थियो के पीड़ा को समझते हुये बिना किसी भेदभाव के योजना से शत प्रतिशत लोगो को आच्छादित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक गांव में चैपाल लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा, शौचालय, विभिन्न आवास सहित अन्य सभी योजनाओं की मांग को यहां उपस्थिति जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी द्वारा सुना गया तथा जल्द ही निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। उन्होने शिक्षा पर बल देते हुये कहा कि जब तक अपने बच्चों को स्कूल भेजकर शिक्षित नही करेंगे तब तक आपका व आपके गांव विकास सम्भव नही हो सकेगा। सभी लोग अपने बच्चों से खेतो में या अन्य जगहो पर कार्य न कराकर स्कूल अवश्य भेजे उनके लिये सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हुये छात्रवृत्ति, जूता मोजा, ड्रेस, एम0डी0एम0 के तहत भोजन भी पढ़ाने के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है इसका लाभ उठाये और अपने बच्चों को शिक्षित करते हुये आगे बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिीकरण तथा बेटिया की सुरक्षा व शिक्षा पर अनेक योजनाए संचालित की जा रही है। कन्या सुमंगला योजना के तहत भी जन्म से लेकर डिग्री की शिक्षा तक उन्हे लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होने भगवान बिरसा मुण्डा की चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनको व उनके वीरता को याद करते हुये जन जातीय गौरव दिवस मनाने का कार्य किया जा रहा हैं। सभी कोल वासियों को आवास संतृप्त करने के लिये कोल आवास के तहत भी आच्छादित किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि आज एन0आर0एल0एम0 के तहत विभिन्न क्षेत्रो में महिलाए स्वारोजगार कर अपना जीवन यापन कर रही हैं। उन्होेने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी लेते हुये उसका लाभ उठाये।
इस अवसर पर मा0 विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा कि हलिया से मतवार आने वाले सड़क के मरम्मत व निर्माण के लिये काफी दिनो से ग्रामीणो के द्वारा मांग की जा रही है परन्तु वन विभाग के एन0ओ0सी प्राप्त न होने के कारण इसका निर्माण कराया नही जा सका था लेकिन अब अभी जिलाधिकारी द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि इस सड़क का निर्माण/मरम्मत फरवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करा दिया जायेगा। उन्होने कहा कि अभी बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलो के जमा करने पर ओ0टी0एस0 योजना के तहत भारी भरकम छूट दिया जा रहा है सभी लोग इसका लाभ उठाये और अपने बिलो को छूट के साथ जमा करे उन्होने कहा कि आज चैपाल में उठाये गये सभी समस्याओं का सामाधान कराया जायेगा, जिन लोगो को किसी योजना लाभ नही मिल रहा है वे लगे बगल कांउटर पर अपना आवेदन अवश्य करा दे ताकि उन्हे योजना से लाभान्वित किया जा सकें।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपस्थित ग्रामीणो की एक-एक समस्याओं को सुनते हुये उनका प्रार्थना पत्र लिया गया तथा उसके निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी समस्याओं को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सड़क मरम्मत व निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि वन विभाग द्वारा एन0ओ0सी0 के लिये अधिकांश समस्याएं हल किया गया है परन्तु जो भी अवशेष रह गया है उसका हल कराते हुये फरवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कौशल विकास योजना के प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि इस ग्राम पंचायत में कम से कम एक सप्ताह चैपाल लगाकर युवाओं या ऐसे व्यक्ति जो किसी रोजगार के लिये प्रशिक्षण लेना चाहता है उन्हे चिन्हित करते हुये कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिलाया जाय ताकि वे स्वारोजगार करते हुये आत्म निर्भर बनकर अपने जीवन स्तर को अच्छे ढंग यापन कर सकें। गांव में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास तथा कोल आवास के तहत नये चयनित 200 लाभार्थियो का नाम सुनाते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई आवास के पात्र लाभार्थी का नाम छूटा हो तो बगल में पहंुचकर अपना दर्ज करा दे उन्हे किसी न किसी आवास से आच्छादित किया जायेगा। जल जीवन मिशन की जानकारी की ग्रामीणो से करते हुये जिलाधिकारी द्वारा उनके घर पर नल लगने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की मौके पर उपस्थित जल जीवन मिशन के सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि गांव में 519 नल कनेक्शन के सापेक्ष 412 कनेक्शन कर दिये गये है एक सप्ताह के अन्दर पानी आपूर्ति भी सुनिश्चित करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी कनेक्शनो का सत्यापन कराते हुये तत्काल अवशेष कनेक्शन को भी लगवना सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियन्ता को कड़ी फटकार लगायी। बैठक में बताया गया कि स्वच्छ शौचालय के तहत 17 नये स्वीकृत लाभार्थियो का चयन किया गया है जिनके खाते में धनराशि भेजा गया है लाभार्थियो से वार्ता करते हुये जिलाधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि एक माह अन्दर समस्त शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। चैपाल में प्रधानमंत्री आवास की जानकारी देते हुये उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 ने बताया कि गांव में 69 प्रधानमंत्री आवास तथा मुख्यमंत्री आवास 12 लाभार्थियो को लाभान्वित किया गया हैं तथा 2023-24 में 04 प्रधानमंत्री आवास तथा 12 मुख्यमंत्री आवास के नये लाभार्थियो को लाभान्वित करते हुये प्रथम किश्त उनके खाते में भेज दी गयी हैं। जिलाधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया सभी आवासों का निर्माण कार्य तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करायें। पेयजल हेतु 51 हैण्डपम्प गांव में लगाये गये है जिसमें दो रिबोर के योग्य तथा दो तकनीकी खराबी के कारण बन्द है जिसे खराब हैण्डपम्पों को तत्काल बनाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सभी योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियो का नाम पढ़कर सुनाया गया तथा उनसे पेंशन आदि मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर नये स्वीकृत लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड, घरौनी तथा वरासत के प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। आंगनबाड़ी योजना के तहत गर्भवती माताओं की गोदभराई तथा 06 माह पूर्ण करने वाले नवनिहालों का अन्न प्रासन भी कराया गया। एम0ओ0आई0सी0 हलिया तथा ए0एन0एम0 को निर्देशित किया गया कि गांव में भ्रमण कर कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियो का आवेदन कराये यह भी बताया गया कि 1254 आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के सापेक्ष 400 कार्ड बनाये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा शत प्रतिशत कार्ड बनवाने का निर्देश देते हुये लाभार्थियो से कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाकर 05 लाख रूपये तक की किसी गम्भीर बीमारी निशुल्क इलाज का लाभ उटाये किसी भी बीमारी में सरकार द्वारा अच्छे अस्पतालों में निशुल्क कराने की सुविधा प्रदान की गयी हैं। मौके पर कोटेदार को बुुलाकर राशन वितरण के बारे में जानकारी ली गयी ग्रामीणो ने बताया कि राशन का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा हैं। इस अवसर पर स्कूलो बच्चों के द्वारा आगंतुको स्वागत गीत सुनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। चैपाल में मा0 विधायक छानबे प्रतिनिधि रमाकांत पटेल, उप जिलाधिकारी लालगंज भरत लाल सरोज, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी लालगंज सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!