मिर्जापुर।
रविवार, 26 नवंबर को मंडलीय चिकित्सालय में कैंसर की एक बड़ी सर्जरी की गई। चौधरी प्रजापति (उम्र 70 साल) नौहां मेवली के रहने वाले चौधरी को दाएं साइड के थाई में करीब 6 किलो का ट्यूमर था, जिससे इनको कई महीने से कठिनाई हो रही थी। चलने में दिक्कत हो रही थी व दर्द बना हुआ था। मंडलीय चिकित्सालय में दिखाने पर डॉ उदय कांत विभागध्यक्ष सर्जरी की टीम ने जांच की, तो पता चला कि यह सॉफ्ट टिशु सार्कोमा नाम का कैंसर है। कैंसर अगल-बगल के हिस्से में भी फैल गया था। लिंफनोड बड़े हुए थे। करीब ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद कैंसर को पूरी तरह से निकाला गया। साथ में अगल-बगल के लिंफ नोट को भी डिसेक्ट किया गया। ऑपरेशन करने वालों की टीम में डॉक्टर उदाकांत विभाग अध्यक्ष सर्जरी विभाग, डॉ राजेश कुमार सिंह कैंसर सर्जन, एनीस्थिटिस्ट डॉक्टर प्रवीण पांडे, डॉक्टर विशाल, डॉक्टर निगम सिंह, ओटी इंचार्ज लीला सिस्टर मौजूद रही।