अहरौरा, मिर्जापुर। क्षेत्र के सुकृत बार्डर पर हाईवे पर स्थित बैजूबाबा महाराज की दिव्य एवं भव्य मूर्ति स्थापना की गई। साथ ही बिरहा व भण्डारा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उसी स्थान पर प्रयास ट्रस्ट-अयोध्या द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, नेत्र परीक्षण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर हजारों गरीब व वृद्ध जनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें फिजिशियन, कार्डियालाजिस्ट, फिजियोथेरेपी, नेत्र रोग, त्वचा रोग, क्षय रोग, श्वास रोग, ऑर्थो, नैचुरोपैथीक, बाल रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के चिकित्सकों द्वारा कैम्प लगाकर आयोजन किया गया। जिसमें हजारो लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
राम अवध यादव (प्रयास ट्रस्ट, अयोध्या, अध्यक्ष) ने बताया कि 27 नबंवर को बैजुबाबा जी महाराज की दिव्य एवं भव्य मूर्ति की स्थापना की गई और भव्य भण्डारे, बिरहा का आयोजन किया गया। और कहा कि हमारी संस्था द्वारा मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही ऐसे तमाम धार्मिक स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया जाता है। जिसमे सभी रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्धारा आयोजन किया जाता है। जिससे गरीब वृद्ध, असहाय जनों का निःशुल्क ईलाज हो सके। इस अवसर पर एसीपी टोल के रमजान सिंह, अम्बरीष सिंह, संदीप सिंह, पाठक सहित सैकड़ों लोग रहे।