मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” के निर्देशन मे थाना कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ₹ 28 लाख के हेरोईन तथा हुण्डई औरा कार संग 2 तस्कर गिरफ्तार किया है, हेरोईन की वजन 285 ग्राम बताई गयी है। पास से 3 अदद मोबाइल भी बरामद हुआ है।
29 नवंबर 2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात मय पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत मुहकोचवा के पास से एक कार में सवार 2 नफर अभियुक्तों संदीप कुमार सोनकर उर्फ बाबा सोनकर पुत्र सत्तू सोनकर निवासी ग्राम राजगढ़ थाना राजगढ़ व सोनू सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी राजगढ़ करवल बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से हुण्डई औरा कार के साथ कुल 285 ग्राम अवैध हेरोईन, 3 अदद मोबाइल फोन व 3200 रू0 नगदी बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0-300/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय/जेल भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त वाहन हुण्डई औरा कार (वाहन संख्याः UP 64 AP 3273) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बाहर से हेरोईन खरीद कर लाते है तथा छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर राजगढ़, मड़िहान व कर्मा व आस-पास के क्षेत्रों में घूम-घूम कर बेचते है, जिससे अच्छी आमदनी हो जाती है। संदीप कुमार सोनकर पुत्र सत्तू सोनकर के खिलाफ पूर्व मे मडिहान मे तीन मामले दर्ज है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम,
उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल मय पुलिस टीम शामिल रहे।