अपर जिलाधिकारी ने ली धान खरीद की समीक्षा बैठक, क्रय एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश
बैठक में अनुपस्थित रहने पर राज्य भंडार निगम के क्षेत्र प्रबंधक तथा अहरौरा मंडी में क्रयकेन्द्र पर साफ सफाई एवं भंडारण गोदाम उपलब्ध ना कराने के लिए मंडी सचिव अहरौरा को कारण बतावो नोटिस जारी करने का निर्देश
मीरजापुर 30 नवंबर, 2023- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारियों, एवं धान खरीद से जुड़ी क्रय एजेंसियों की बैठक कर सभी संस्था प्रभारियों को धान खरीद बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने संस्थागत खरीद की प्रगति की समीक्षा के क्रम माँ लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम खरीद करने पर मंडी समिति और सबसे कम भुगतान के लिए यू0पी0एस0एस0 को कड़ी फटकार लगाते हुए इसमें अपेक्षित प्रगति के साथ पुनः दिनांक 01/12 को अनुपालन के साथ उपस्थित होने का निर्देश मंडी सचिव एवं जिला प्रबंधक यू0पी0एस0एस0 को दिया ।
प्रबंधक डिपो एफ0सी0आई0 द्वारा बैठक में बताया गया कि एस0डब्लू0सी0 द्वारा डिपो में पर्याप्त लेबर का प्रबंध ना करने के कारण चावल की ट्रकों की समय से अनलोडिंग में समस्या उत्पन्न हो रही है ! इसके लिए आर0एम0 एसडब्लूसी जो बैठक में अनुपस्थित थे उन्हें कारण बताओ नोटिस के साथ कल दिनांक 01/12 को वंचित श्रमिकों का प्रबंध कराते हुए शाम 05 बजे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने तथा डिपो पर तैनात गोदाम प्रभारी श्री राणा प्रताप गोदाम प्रभारी जिन्हें त्ड एसडब्लूसी द्वारा अपने कार्यालय में संबद्ध किया गया है और जिसके कारण डिपो पर चावल की अनलोडिंग का कार्य बाधित हो रहा है, उनका संबद्धीकरण तत्काल निरस्त कर उन्हें पूर्ण रूप से गोदाम प्रभारी एस0डब्लू0सी0 पथरहिया डिपो पर भंडारण कार्य में लगाने का निर्देश दिया गया।
अहरौरा स्थित एफ0सी0आई9 के क्रयकेन्द्र पर गंदगी और धान भंडारण की समस्या पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए मंडी सचिव अहरौरा को स्पष्टीकरण के साथ दिनांक 01/12 तक साफ सफाई और भंडारण गोदाम का प्रबंध कराते हिये अनुपालन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
सभी संस्था प्रभारियों, ए0डी0सी0ओ0/ए0डी0ओ0 और नोडल अधिकारियों को कल से प्रतिदिन क्रयकेम्द्रों का निरीक्षण कर खरीद में तेजी लाने और जहां पर खरीद अधिक हो रही है वहाँ धान का स्टाक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। जनपद में अबतक 1357 किसानों से 8566.91 मेट्रिक टन की खरीद और कुल रुपये रू0 1332.03 लाख के साथ 71.23ः का भुगतान किया गया है, आज की तिथि में गतवर्ष 8328.48 मीट्रिक टन से अधिक है।
सभी उप जिलाधिकारी को त्वरित गति से लंबित सत्यापन को पूर्ण करने जा निर्देश ।क्ड द्वारा दिया गया। जनपद में अब तक 20900 किसानों द्वारा धान विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है जिसमें 14067 किसानों का सत्यापन संबंधित तहसीलों से हो चुका है। निर्देश दिए कि सभी नोडल अधिकारी केंद्रों का नियमित सत्यापन करें और ये भी देखे की केंद्र प्रभारी द्वारा किसानों से वार्ता की गई है अथवा नही।।क्ड ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तथा संस्था प्रभारी नियमित रूप से क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर शासन की मंशानुरूप धान क्रय सुनिश्चित कराएं। किसी भी क्रय केन्द्र पर घटतौली, बोरो व पैसों की अनुपलब्धता अथवा व्यवस्थाओं की कमी के कारण धान खरीद प्रभावित नहीं होनी चाहिए। किसी भी क्रय केन्द्र पर किसानों के शोषण की शिकायत को अत्यन्त गम्भीरता के साथ लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।