मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक चुनार में क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को 2-डी ईको परीक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह, बीएचयू आयुर्वेद संकाय के पंचकर्म विभाग के प्रो जेपी सिंह एवं डॉ ऋचा द्वारा क्रिटिकल केयर फोजिशीयन डॉ दिलीप चौरसिया, प्रधानाचार्य प्रो पीके सिंह, डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं चिकित्सकों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने 2-डी ईको सुविधा ट्रस्ट हॉस्पिटल को समर्पित करते हुए अवगत कराया कि अब मिर्जापुर एवं समीपवर्ती क्षेत्रवासी ध्वनि आच्छादन (अल्ट्रासाउन्ड) द्वारा बिना चीर-फाड़ के हृदय की कार्यप्रणाली, अंतर्निहित रोग, रक्त प्रवाह, जन्मजात हृदय रोग, खराब वाल्व एवं अवरोध की जांच सरकारी एवं सस्ते खर्च में करा सकते हैं।
इसके साथ ही एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज द्वारा प्रधानाचार्य प्रो एस एस गोपी की अध्यक्षता में गाइनेक्लॉजिस्ट डॉ अदिति सिंह, एसोसिएट प्रो अनुषी एवं बीएससी नर्सिंग के छात्रों द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर, स्किट प्रस्तुतीकरण एवं व्याख्यानों के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं हॉस्पिटल स्टाफ को एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूकता किया गया।