मीरजापुर।
उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड मीरजापुर के द्वारा आयोजित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खाद्यीग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आज केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिल्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल तथा सांसद राज्यसभा राम सकल, मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बी0एल0जे0 ग्राउंड महुवरिया में आयोजित प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, बिहार, पश्चिम, बंगाल, राजस्थान, हिमाचल एवं उत्तराखण्ड के प्रदेशो के उत्कृष्ट इकाईयों के द्वारा अपने सामानो के स्टाल लगाये गये। उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निंरजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी जिला अध्यक्ष अपना एल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व सूत के बने माला को पहनाया गया। तत्पश्चात मंत्री जी ने चरखा चलाकर सूत भी काटा। मंत्री प्रदर्शनी में लगाये गये स्टालों पर भ्रमण कर उत्पादो को देखा गया तथा हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया गया। अपने सम्बोधन में केन्द्रीय मंत्री ने हमारी ग्रामीण अर्थ व्यवस्था का आधार खादी ग्रामोद्योग है ग्रामीण क्षेत्रों खादी ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से विभिन्न रोजगार के भी सृजन किये जाते है उसके तहत अपने पारम्परिक कौशल/हुनर का संरक्षण भी करते है और गरीबी उन्मूलन भी किया जाता हैं। उन्होने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ के माध्यम से यह प्रयास रहता है कि गांव में रहने वाली जनता को ऋण की पहंुच, बाजार की उपलब्धता और उसके साथ ही स्किल प्रशिक्षण सहित तमाम अवसर प्रदान करना है जिससे हमारी तमाम ग्राम उद्योग की ईकाईयां बढ़ें। आज की यह प्रदर्शनी हमारे ग्रामोद्योग में पंजीकृत लघु उद्यमियो के उत्पादो को बेचने के लिये बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया हैं उन्होने कहा कि अभी कुछ दिन पहले खादी ग्रामोद्योग के द्वारा गांव के कुम्हारीकला को विकसित करने के उद्देश्य भी जनपद के विभिन्न क्षेत्रो के 100 कुम्हारो को इलेक्ट्रिक चाक उपलब्घ कराया गया। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि छोटे-छोटे उद्यमियो को आसान ऋण उपलब्ध कराते हुये उनके उद्यम को आगे बढ़ाना ताकि वे स्वारोजार से जुड़कर आत्म निर्भर होते हुये अपने परिवार का जीवन यापन खुशी से कर सकें। इस अवसर पर सासंद राज्य सभा ने भी बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से जहां जनपदवासियों को विभिन्न प्रदेशो के सामान उपलब्ध हो सकेंगे वही उद्यमियो को भी फायदा होगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन केन्द्रीय मंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुये धन्यवार ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न लघु उद्यमियों को अपने उद्यम को बढ़ाने के दृष्टिगत ऋण का डेमो चेक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला खादीग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह, पूर्व खादीग्रामोद्योग अधिकारी जवाहर लाल जायसवाल अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।