खेल खिलाड़ी

अनुप्रिया पटेल फ़ाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ मिर्जापुर मे करायेगा “विंध्य खेल महोत्सव”

मिर्जापुर।

ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष एवं चेयरमैन जिला सहकारी बैंक मीरजापुर डा जगदीश सिंह पटेल व संघ के जिलामहासचिव जिला ओलम्पिक संघ/सह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ एसपी त्रिपाठी एवं विन्ध्य खेल महोत्सव/अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन के संयोजक श्रीमती रेखा वर्मा ने आज स्थानीय जीडी बिनानी महाविद्यालय के सभागार में संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर अनुप्रिया पटेल  फाउंडेशन एवं जिला ओलमिपक संघ के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक  23 दिसम्बर 2023 से आयोजित होने वाले ‘‘विन्ध्य खेल महोत्सव’’ के बारे में जानकारी दी।

चेयरमैन जिला सहकारी बैंक डा. जगदीश पटेल ने पत्रकार बंधुओं को जानकारी देते हुये बताया कि अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन एवं जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वाधान में पूरे जनपद में खेलो को बढ़ाने, खेल भावना पैदा करने के उद्देश्य से जनपद के इतिहास में यह बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।

कार्यक्रम के सुचारु रूप से संचालन के लिये एक उच्च स्तरीय समिति गठित है जिसमें ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष डा जगदीश सिंह पटेल महासचिव एस0पी0 त्रिपाठी एवं सह संयुक्त सचिव राकेश त्रिपाठी सचिव एथलेटिक्स संघ हुबलाल सचिव कबड्डी संघ रामू सोनकर सचिव ताइक्वांडो संघ एवं जिला कोषाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरू अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन सचिव राम सिंह होंगे।

ब्लाक स्तर पर खेल, वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स (03 खेल), जनपद स्तर पर वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, फुटबाल, योगा (06 खेल) होंगे। ब्लाक स्तर खेल कार्यक्रमों की तिथि  दिनांक 23 दिसम्बर 2023 को विकास खण्ड राजगढ़ में शान्ति निकेतन इण्टर कालेज पचोखरा का उद्घाटन 10 बजे, 26 दिसम्बर 2023 पटेहकला मे मल्टीपरपजहाल पटेहरा कला, 28 दिसम्बर 2023 विकास खण्ड हलिया अयोध्या प्रसाद इण्टर कालेज मतवार, 30 दिसम्बर 2023 को लालगंज में बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, 02 जनवरी 2024 विकास छानबे के महाशक्ति इण्टर कालेज बिहसड़ा, 04 जनवरी 2024 को विकास खण्ड कोन में चिकवा ग्राउंड चील्ह, 06 जनवरी 2024 में सिटी विकास खण्ड में आई0टी0आई0/पालीटेक्निक, 08 जनवरी 2024 को विकास खण्ड मझवा में गांधी विद्यालय कछंवा, 12 जनवरी 2024 विकास खण्ड पहाड़ी में शिवलोक श्रीनेत महाविद्यालय पड़री, 16 जनवरी 2024 विकास नरायनपुर में सरदार पटेल इण्टर कालेज कोलना, 20 जनवरी 2024 को विकास खण्ड जमलापुर में देवकली इण्टर कालेज जमालपुर दिनांक 21 जनवरी 2024 को प्रतियोगिता का समापन होगा।

समस्त विकास खण्डो में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिला स्तर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें वालीबाल, कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबाल, ताइक्वांडो, योगा एवं 02, 03 एवं 04 फरवरी 2024 को शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड को उद्घान 02 फरवरी 2024 को एवं समापन दिनांक 04 फरवरी 2024 को होगा। इस अवसर पर अशोक सिंह पटेल, शंकर सिंह चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!