मिर्जापुर। भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर का एक प्रतिनिधिमंडल वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव के नेतृत्व में गुरुवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से अहरौरा अस्थाई टोल से संबंधित वार्ता कर ज्ञापन प्रेषित किया और बताया कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा किसानों की समस्याओं की बात करता रहता है। विगत 23 दिन से वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग एसएच 5A के किनारे किसान धरना पर बैठे हुए हैं और उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है, जबकि पूर्व में 26 अक्टूबर 2023 से किसान जब धरना पर बैठे तो 5 नवंबर को अपर जिलाधिकारी वित्त शिवप्रकाश शुक्ला के आश्वासन पर किसानों ने 25 नवंबर तक के लिए धरना स्थगित कर दिया था। समस्या का समाधान न होने पर पुनः 26 नवंबर से किसान धरने पर बैठे हुए हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से प्रमुखता से संज्ञान लेकर समस्या का समाधान करवाने के लिए पत्रक दिया, यूपी स्टेट हाईवे अथॉरिटी के नियमों के अनुसार 50 किलोमीटर दूर पर ही टोल प्लाजा स्थापित किया जा सकता है पहले से ही वाराणसी शक्तिनगर मार्ग SH 5A पर फतेहपुर टोल प्लाजा स्थापित है महज 16 किलोमीटर दूर पर ही अस्थाई टोल प्लाजा स्थापित किया जा चुका है जो नियम के विरुद्ध हैं क्योंकि सड़क निर्माण के समय डीपीआर में वनस्थली महाविद्यालय अहरौरा के पास कोई टोल प्लाजा का जिक्र नहीं था, इस टोल को हटाया जाए। फत्तेपुर टोल प्लाजा पर एक माह की रिचार्ज की व्यवस्था हैं, माह के प्रथम तारीख से 30 तारीख का रिचार्च करने का प्राविधान कर दिया गया हैं। अगर कोई व्यक्ति 25 या 28 तारीख को रिचार्ज कराता है तो उनको माह का शेष 5 व 2 दिन ही दिया जाता है जो कि सरासर गलत है, जबकि 30 दिन प्रयोग करने के बाद ही रिचार्ज की वैधता समाप्त होनी चाहिए या जिस तारीख को रिचार्ज हो उसी तारीख को अगले माह में समाप्त होना चाहिए। एक बार टोल शुल्क देने के बाद 12 घंटा तक यात्री वापस आता है तो वही रसीद नियमतः वैधता की श्रेणी में आती है लेकिन टोल प्लाजा पर घण्टे भर बाद ही वापस आने पर पुनः शुल्क लिया जाता है, जो सरासर गलत है जनपद में जल जीवन मिशन के लिए जनपद के सभी बांधों से पानी लिया जा रहा है सोनलिफ्ट परियोजना को चलाकर डोंगिया जलाशय और अहरौरा जलाशय को भरा जाए, चुनार डगमगपुर के बीच में गंगा नदी पर पंप कैनाल लगाकर जरगो जलाशय को भरा जाए। जनपद के किसानों को शासनादेश के मुताबिक 18 घण्टे बिजली दिया जाए। जनपद को सुखाग्रस्त घोषित किया जाय सभी प्रकार की देय वसूली स्थगित किया जाए व 2022 के खरीफ के फसल बीमा का लाभ दिलाया जाए। घरवाह विद्युत उपकेंद्र पर 10 MBA का ट्रांसफॉर्मर हम आ गया है, जर्जर तार को भी बदला जाए। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह, वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष ई. बीडी सिंह, सुखनंदन दुबे, तहसील अध्यक्ष बृजराज सिंह राजू, श्यामलाल मौर्य, शारदा प्रसाद मिश्रा, राम सिंगर सिंह के साथ दर्जनों लोग साथ में उपस्थित रहे।