खेत-खलियान और किसान

जिलाधिकारी ने मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी कर तैयारियो की की समीक्षा

मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस व संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक का आहूत की गयी। बैठक में जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।

जिलाधिकारी द्वारा किसान दिवस में किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के सुना गया तथा उन्हे आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी हेतु किसानों से उनकी समस्या एवं सुझाव में बारे में भी चर्चा की गयी, जिसे शासन स्तर से पूर्ण कराने मांग की जा सके।

धर्मदेव उपाध्याय, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि औराई, जिला संत रविदास नगर भदोही में बन्द पड़ी चीनी मिल को चालू कराया जाए, जिससे गन्ना किसानों को सुविधा हो सके। सुखनन्दन दूबे द्वारा बताया गया कि सखौरा पम्प कैनाल के मरम्मत हेतु रू0 8.50 करोड़ खर्च होने के बाद भी माइनर पूर्ण रूप से नहीं चल पा रहा है। इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता लघु डाल द्वारा बताया गया कि नहर की 50 मीटर मरम्मत करने के उपरान्त ही नहर को पूर्ण क्षमता से चलाया जा सकेगा। नरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि मक्के का थ्रेसर व बुवाई मशीन कृषि विभाग द्वारा अनुदान उपलब्ध कराने हेतु कहा गया, जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि उक्त यंत्र कृषि विभाग में अनुदानित नहीं है। शासन स्तर से इस पर कार्यवाही हेतु प्रयास किया जायेगा।  श्री अली जमीर खाँ द्वारा बताया गया कि किसानों को पशु के0सी0सी0 एवं कृषि के0सी0सी0 पर रूपया 40 हजार प्रति बीघा बैंक द्वारा लोन दिया जा रहा है। जबकि एक बीघे जमीन की सर्किल रेट का मूल्यांकन रू0 7 से 7.50 लाख  एवं मार्केट एवं 15 से 20 लाख प्रति बीघ है। बैंक द्वारा रू0 40 हजार का लोन देकर हमारी पूरी जमीन बंधक बना ली जाती है, यह किसानों के साथ अन्याय है। इसे सही कराया जाए। भोसले बिहारी भाई पटेल द्वारा जनपद में भू राजस्व का कार्य चल रहा है। ग्राम सक्तेशगढ़ में रिसर्वे का काम हो रहा है। एक गाटा को खनन माफिया के कहने पर एक चक को खण्डित कर दिया गया है इसे ठीक कराया जाए। साथ ही जिले में हो रहे चकबन्दी एवं भू राजस्व सर्वे का निस्तारण ग्राम में कैम्प लगाकर कराया जाए। साथ ही बताया गया कि दूध का एम0एस0पी0 रेट लागू कराया जाए। प्रहलाद सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ सीजन में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया गया था। बताया गया कि रबी में भी बाण सागर से जरगो जलाशय से पानी दिये जाने लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित कर दिया गया है, बताया गया कि समितियों पर डी0ए0पी0 खाद नहीं है। घरवासपुर पर ट्रांसफार्मर लगवाया जाए। कलकलिया नदी पर पुल बन्द करा दिया गया है उस पर बाईपास रोड बनवाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिशासी अभियन्ता चुनार व पी0डब्ल्यू0डी0 मौके पर जाकर निरीक्षण कर इस्टीमेट बनवाकर भेजवायें। देवेन्द्र सिंह मण्डल प्रभारी द्वारा बताया गया कि अधिशासी अभियन्ता सिरसी के अन्तर्गत उसका राजवाहा का पक्की लाइन कराया जाए इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता सिरसी द्वारा बताया गया कि एक महीने में कार्य पूर्ण करा दिया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, ए0आर0 कोआपरेटिव, अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!