News

महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट समेत एससी एसटी का मुकदमा दर्ज, महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोपी ओझा को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट समेत एससी एसटी का मुकदमा दर्ज
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासी राजकुमारी ने गुरुवार की देर शाम थाने में तहरीर देकर मारपीट गाली गलौज करने वाले दो लोगों के खिलाफ मारपीट समेत एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेज दिया। मामले की विवेचना सीओ लालगंज कर रही है। तहरीर में महिला ने पुलिस को बताया कि संतनगर थाना क्षेत्र के रणजीत मौर्य,व हरसड़ गांव निवासी अभिमन्यु पुरानी रंजिश को लेकर बीते 6 दिसंबर की दोपहर 12.30 बजे दिन में खेत में आकर गाली गलौज देने लगे कि मना करने पर मुझे मारने पीटने लगे, जिससे आंख नाक व अन्य जगह चोट आई है। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ मारपीट समेत एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। मामले की विवेचना सीओ लालगंज कर रही है। इस संबंध में सीओ लालगंज मंजरी राव ने बताया कि महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट समेत एससी एसटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

 

रोजगार मेला में 1075 युवाओं का नौकरी के लिए हुआ चयन
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया विकास खंड के मवई कला स्थित पंचशील डिग्री कालेज परिसर में शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय विंध्याचल मंडल द्वारा आयोजित रोजगार मेला का शुभारंभ प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल व छानबे विधायक रिंकी कोल ने किया‌। रोजगार मेला में गीगा काप्स सोल प्रोडक्शन लाइन ट्रेनिंग के लिये 58, ब्राइट फ्यूचर आधुनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक लिमिटेड ब्लाक आफिसर प्रोजेक्ट मैनेजर 51, अप्टू स्किल प्रोडक्शन ट्रेनी 38, सत्यम इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर कीपर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 61, टोरेन्स हर्बल ग्रुप आफ कंपनी में आफिस कोआर्डिनेटर, स्टोर मैनेजर के लिए 93, इंटास बायोटेक हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर, कम्प्यूटर, हेल्पर के लिए 48, पीपल ट्री आनलाइन में पीकर, शार्टर मशीन आपरेटर,हेल्पर के लिए 35, कैरियर ब्रिज स्किल साल्यूशन में लाइन आपरेटर, एसोसिएट आपरेटर,मशीन आपरेटर, हेल्पर के लिए 126, स्किल इंडिया इंटरनेशनल के लिए 90, हाईटेक इम्प्लाइज जाब में नर्स, सिलाई आपरेटर के लिए 87, हैवेल्स इंटरप्राइजेज में स्टोर कीपर, सुपरवाइजर के लिए 66, हिंदुस्तान आटो में स्टोर इंचार्ज के लिए 60, हीरो स्पेयर्स पार्ट के लिए 107, लेनवो ग्रुप आफ कंपनी में 42, नेट एप्स में 25, बजाज में 88 युवाओं का चयन रोजगार के लिए हुआ है। इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक लालबहादुर मौर्य, सुरेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

 

पेयजल योजना के तहत पाइप डालने के बाद, खोदी गई सड़को का नहीं कर रहे मरम्मत, संबधित अधिकारी मस्त

0 पेयजल परियोजना के संबधित अधिकारी बड़ी घटना को दे रही दावत

0 एडीएम नमामि गंगे द्वारा ध्यान नही दिया गया तो किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है

अहरौरा, मिर्जापुर।
हर घर नल से पेयजल योजना के तहत इन दिनों सड़को पर पाइप लाइन डालने का कार्य तेजी से हो रहा है लेकिन पाइप लाइन डालने के लिए संबंधित ठेकेदार सड़क तो खोद दे रहे है लेकिन उसका मरम्मत नहीं कर रहे हैं जिससे आए दिन दुर्घटना से शिकार हो रहे है।
क्षेत्रीय लोगों का आरोप है की हर घर जल नल योजना में कार्य कर रही कम्पनियों की वजह से अहरौरा क्षेत्र जैसे कई जगहों पर गड्डो में तब्दील हो गई है जिस पर राहगीर आए दिन गिरकर दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे है एवं उनको गम्भीर चोटे आ जा रही हैं।
राहगीरों का कहना हैं कि इन गड्डो की वजह से जान भी जा सकती है।
रोड पर गड्ढे होने की वजह से साइकिल व मोटरसाइकिल सवार आए दिन घायल हो रहे है। वही स्कूल आने जाने वाली छात्राएं को भी इन खराब सड़को से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके बाद भी पेयजल परियोजना के छोटे बड़े सम्बंधित अधिकारी चुप्पे साधे हुए। किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रही हैं। इस संदर्भ में एडीएम नमामि गंगे द्वारा ध्यान नही दिया गया तो किसी की जान जा सकती हैं। लेकीन कोई सूचित भी करता है तो संबधित अधिकारी बात को अनदेखा कर देते है।

 

स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने किया निरीक्षण
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया विकास खंड के हलिया व गलरा गांव में स्वच्छता अभियान के अधिकारियों ने शुक्रवार को गांव का निरीक्षण किया। जिसमें गांव के विद्यालय, आंगनवाड़ी, सार्वजनिक शौचालय, हैंड पम्प प्लेट फार्म , पंचायत घर, अस्थाई गौशालाओं आदि का निरीक्षण किया हैं। स्वच्छ भारत मिशन टीम के प्रदेश कांसलटेंट ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम हलिया गांव में पहुंची। जहां पर टीम ने पूरे गांव का दौरा किया। गांव की गलियां की सफाई के अलावा स्कूल, शौचालय, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम गलरा गांव पहुंच कर गांव के सफाई व्यवस्था की जांच की। इसके बाद अस्थाई गौशाला के पास बन रहे गोबर गैस प्लांट को देख कर जानकारी ली। इसके अलावा टीम ने ग्रामीणों से बातचीत भी की।
स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश कांसलटेंट ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायत स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। इसके लिए स्कूल, शौचालय, आंगनबाड़ी, पंचायत घर को सजाया जा रहा है। गांव में भी सफाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। समय-समय पर सफाई के बारे में पंचायत ग्रामीणों को समझा रही है। इस दौरान जिला कोआर्डिनेटर विनोद श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।

 

महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोपी ओझा को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
हलिया (मिर्जापुर)।
शुक्रवार को सुबह छेड़छाड़ के आरोपी ओझा को हलिया पुलिस मवई कला तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ छेड़खानी करने वाले हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ओझा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इस संबंध में महिला ने तहरीर देकर मवई कला निवासी कुल्लू पासी ओझा के विरुद्ध छेड़खानी सहित विभिन्न धाराओं में बृहस्पतिवार को हलिया थाने मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने आरोपित को मवई कलां तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि छेड़खानी के आरोपी ओझा कल्लू पासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!