मिर्जापुर। जीआईसी कालेज के मैदान मे संपन्न प्रादेशिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल ओवरऑल चैंपियन रहा तथा प्रथम विजेता बना। जबकि ड्यूटी स्थान पर ओवरऑल आगरा मंडल रहा। चार दिनों तक लगातार चलने वाली 67 वीं प्रादेशिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता चौथे दिन शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुई। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किया। उन्होंने चैंपियन टीमों को ट्राफी एवं बच्चों को मेडल प्रदान करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि का स्वागत संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल कमतराम पाल ने किया तथा आभार जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने प्रकट किया। राजकीय इंटर कॉलेज मिर्जापुर के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। समारोह की व्याख्या मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवंत सिंह ने प्रस्तुत किया एवं मंच संचालन प्रवक्ता निर्जाकांत ने किया। राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार दीक्षित ने बताया कि अंडर 14 बालिका में लखनऊ विजेता एवं सहारनपुर उपविजेता, अंडर 17 बालिका वर्ग में लखनऊ विजेता वाराणसी उपविजेता, अंडर-19 बालिका वर्ग में लखनऊ विजेता एवं वाराणसी उप विजेता रहा, तो वही बालक वर्ग में अंदर 14 में कानपुर विजेता बरेली उपविजेता, अंडर 17 में वाराणसी विजेता गोरखपुर उपविजेता, और अंडर-19 में आगरा विजेता वाराणसी उप विजेता रहा।
प्रादेशिक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल ओवरऑल चैंपियन रहा
You May Also Like
- November 21, 2024
- 0 Comments
फार्मेसी वीक के अंतर्गत आई कैंप, डेंटल कैंप और रक्तदान शिलान्यास का हुआ आयोजन मिर्जापुर। गुरूवार, 21 नवंबर…
- November 21, 2024
- 0 Comments
डीएम के आदेश पर हेरोइन तस्कर के पैतृक संपत्ति को कराया गया अवमुक्त 0 तहसीलदार चुनार, नायब तहसीलदार,…
- November 21, 2024
- 0 Comments
मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण, 23 नवंबर को प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगी मतगणना 0 सुरक्षा का…