चुनार, मिर्जापुर।
चुनार प्रीमियर लीग मैच का आयोजन 16 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक किया गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने रविवार की शाम पत्रकार वार्ता कर बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता मे क्रिकेट के अलावा बालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, फूटवाल को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद मे पहली बार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता यूपीसीए की अनुमति से होने जा रहा है इस प्रतियोगिता मे बननेवाले सभी रिकार्ड पंजीकृत होगें खेल का पर्यवेक्षण इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। खेल का उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या करेंगे। वार्ता के दौरान सोनू पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता मे प्रदेश की सर्वश्रेष्ट टीमे प्रतिभाग करेंगे।
प्रयागराज, आगरा, लखनऊ, वाराणसी, नार्दन इस्टर्न रेलवे गोरखपुर आदि सहित कुल सात सौ खिलाड़ी प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगे। बालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिता मे राज्य स्तरीय महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेगीं और ये प्रतियोगिता 24 दिसम्बर से होगी, बैडमिंटन का प्रतियोगिता विद्यालय स्तरीय होगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख जमालपुर आनंद सिंह, नविन्द्रनारायण सिंह, आलोक सिंह, अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, जगदीश गुप्ता, किसन मोदनवाल, विकाश कश्यप आदि सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।