0 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दु:ख की इस घड़ी में सांत्वना देते हुए शहीद के परिवार के साथ सदैव खड़ा रहने का अश्वासन दिया
0 केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपना एक महीने का वेतन शहीदों के परिजनों को समर्पित करने का निर्णय लिया
विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, प्रयागराज।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल शनिवार को कश्मीर के पुलमावा में शहीद महेश यादव के घर प्रयागराज के मेजा क्षेत्र स्थित तुडीहार (बदल का पुरवा) गांव गईं और उनके परिजनों से मुलाकात कीं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शहीद महेश यादव के परिजनों को सांत्वना दीं एवं उन्हें ढांढस बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शहीद महेश यादव के परिजनों के साथ वह सदैव खड़ी रहेंगी और हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार शाम को पुलवामा के शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए अपना एक महीने का वेतन शहीदों के परिजनों को देने का निर्णय लिया। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने जवानों की शहादत पर दु:ख प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की हैं। उन्होंने शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा, “गुरूवार को कश्मीर के पुलवामा जिले में हमारे 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। इस घटना से पूरे देशवासियों में आक्रोश है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। हम माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि इस कायराना हरकत के लिए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाया जाए।”