विन्ध्याचल, मिर्जापुर।
संघ विचार परिवार विंध्याचल बस्ती की बैठक गजिया स्थित भोला जी के निवास पर संपन्न हुई। बैठक मे प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को गाव-गाव, मुहल्ला-मुहल्ला आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा से कार्यकर्ताओ को अवगत कराया गया।
सह नगर प्रचारक राजेन्द्र जी ने बताया कि स्थानीय मंदिरों में हम उस दिन विधि विधान से जाप करेंगे, क्षेत्र में मंदिरों को सजावट कराएंगे और हनुमान चालिसा का पाठ करेंगे। इसके लिए देव स्थलो पर अनुष्ठान एवं लाईव प्रसारण का कार्यक्रम होगा। आयोजन से पूर्व कार्यकर्ता मंत्रो द्वारा पूजित अक्षत, राम मंदिर का चित्र और निमंत्रण पत्र भी देगे।
बैठक में सह नगर कार्यवाह शैलेश जी ने कहाकि जब प्रभु राम 14 साल के बनवास से लौटे, तो दीपावली हुई। अब भगवान राम पाच सौ साल बाद आ रहे है, तो इस आयोजन को भी हम सभी को भव्य और दिव्य बनाना है।
इस दौरान नगर प्रचारक राजेंद्र जी प्रथम, भोला जी, मुन्ना जी दीनानाथ जी, नारायण जी, हर्ष जी, रागेंद्र जी, लखन पांडेय जी, राजन महाराज जी, रौनक जी, राजकुमार जी, गोवर्धन जी, अखिलेश जी आदि उपस्थित रहे।