जन सरोकार

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सीसी रोड निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

 

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।

आज दिनांक 17.02.19 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के विशेष प्रयास से आज नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इण्डिया(एनएचआई) द्वारा मीरजापुर जनपद के पड़री नरायनपुर, लालगंज, जमुई बाजार इलाके के सड़क के दोनो किनारों पर 1.5 मीटर से लेकर दो मीटर चौड़ी सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन पड़री बाजार में किया केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा की पड़री, नरायनपुर, लालगंज, जमुई बाजार, इलाको मे बेहतर आवागमन एवं स्थानीय लोगो के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए सड़क के दोनो किनारो पर सीसी रोड के निर्माण कार्य का आज मेरे द्वारा भूमि पूजन हुआ है एनएचआई इन इलाको मे सड़क के दोनो किनारो पर 1.5 मीटर से लेकर 2 मीटर चौड़ी सीसी रोड का निर्माण करेगा, इस निर्माण कार्य पूरा होने से मीरजापुर जनपद के इन इलाको मे विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगो का जीवन बेहतर होगा, सीसी रोड के भूमि पूजन मे मुख्य रूप से एनएचआई अधिकारी के.शी. वर्मा, अपना दल एस जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, भाजपा नेता त्रिलोक नाथ दूबे, राधेश्याम पटेल, उदय पटेल, राजकुमार पटेल, शिवपूजन, जमुना प्रसाद पाल, सोहन प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने रामलाल कुशवाहा जी के घर निवासी ग्राम-टेढ़ा हिनौती पड़री मे, श्री नेपाल सिंह जी के घर निवासी-ग्राम-केशवपुर, जलापुर, पहुचकर, श्री कृष्णकुमार सिंह जी के घर निवासी ग्राम-शेरपुर नरायनपुर, सभी लोगो के घर पहुचकर पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रम में भाग ली ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!