हलिया (मिर्जापुर)।
परियोजना निदेशक डीआरडीए अजय प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को विकास खंड के बरी ग्राम पंचायत के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधूरे आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने का लाभार्थियों को निर्देश दिया। बरी गांव में वित्तीय वर्ष 2023 -24 के 13 मुख्यमंत्री आवासों का बारी बारी से निरीक्षण किया, जहां चार लाभार्थियों के आवास का प्लास्टर और पुताई नही होने पर प्लास्टर और पुताई पूरा कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान बरी गांव निवासी दिव्यांग मेवालाल ने खाते में दिव्यांग पेंशन नही आने की बात कही जिसपर पीडी ने ग्राम सचिव बालकृष्ण व प्रधान विजय प्रकाश सिंह से पूछा, तो उन्होंने बताया कि खाते में एनपीसीआई नही कराने से पेंशन खाते में नही आ रही है। पीडी ने ग्राम सचिव को दिव्यांग के खाते का एनपीसीआई कराने का निर्देश दिया। इसके बाद पीडी ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर सचिवों संग आवास के संबंध में बैठक की।
पीडी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए सचिवों को निर्देशित किया।कहा कि आवास निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायत के सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अधूरे पड़े आवासों को दिसम्बर माह के अंत तक पूरा कराने का सचिवों को निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ राजीव कुमार शर्मा, सचिव कौशलेंद्र राय, बालकृष्ण, राजेंद्र प्रसाद, मनोज गौड़, प्रज्ञान शुक्ल आदि मौजूद रहे।
अवर अभियंता विद्युत के अनुपस्थित रहने पर उपभोक्ता को परेशानी
हलिया (मिर्जापुर)। विद्युत उपकेंद्र हलिया में अवर अभियंता के नही बैठने से उपभोक्ताओं का विद्युत बिल संशोधन नही हो पा रहा है, जिसके चलते उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र हलिया में पूर्व में तैनात अवर अभियंता आनंद मिश्र के ऊपर कार्रवाई किए जाने से लालगंज के अवर अभियंता को हलिया का भी प्रभार मिला है। जिसके चलते अवर अभियंता उपकेंद्र पर नही पहुंच पा रहे हैं। जिससे विद्युत उपकेंद्र पर जाने वाले उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
बिजली बिल में गड़बड़ी से परेशान उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र हलिया में अवर अभियंता की नियमित रूप से तैनाती की मांग किया है। क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी विनय सिंह ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा मनमानी तरीके से बिल भेज दिया जा रहा है बिल संशोधन कराने के लिए जेई की अनुपस्थिति से कार्य नही हो पा रहा है।