News

ड्रमंडगंज बाजार में हिंसक हो चले बंदरों से दहशत में जी रहे बाजारवासी; आयेदिन बच्चों, महिलाओं व युवकों पर हमला कर रहे बंदर, वन क्षेत्राधिकारी पर बंदरों की शिकायत का कोई असर नहीं

ड्रमंडगंज (मीरजापुर)।

देवहट ग्राम पंचायत के ड्रमंडगंज बाजार में पिछले दो वर्षों से बंदरों का आतंक इतना अधिक बढ़ गया है कि बाजारवासी चौबीसों घंटे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बंदरों का झुंड आयेदिन बच्चों, महिलाओं व युवकों पर हमला कर उन्हें लहुलुहान कर रहे हैं।

ड्रमंडगंज रेंज के वनक्षेत्राधिकारी पर बंदरों की शिकायत का कोई असर नहीं पड़ रहा है।अब तक दर्जनों बच्चे, महिलाएं और युवक बंदरों के झुंड द्वारा हमला का शिकार हो चुके हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी नहीं मिलता।ड्रमंडगंज बाजार के मेडिकल स्टोर संचालक तीन हजार से पांच हजार रुपए तक इलाज का खर्च करवा देते हैं। देवहट-ड्रमंडगंज निवासी इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जय प्रकाश केशरी ने सीएम हेल्पलाइन पर बंदरों के आतंक का शिकायत दर्ज कराया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!