Uncategorized

जागृत महिलाओं का महासम्मेलन “माशक्ति संगम” मे न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान को सुनेंगी मिर्जापुर की मातृशक्तियां
मिर्जापुर।
“जीवन की सर्जक, राष्ट्र की मार्गदर्शक, समाज का विकास करने वाली और परिवार को संभालने वाली, इन सबके अनूठे मेल की प्रतिमा है नारी”, “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः”, “नारी समाजस्य कुशल-वास्तुकाराः” एवं “नारी तू नारायणी” इत्यादि ध्येय वाक्यों को चरितार्थ करने के उद्देश्य से महिला समन्वय विंध्याचल विभाग के तत्वावधान मे जागृत महिलाओं का महासम्मेलन “माशक्ति संगम” का अनूठा आयोजन नगर के बड़ी बसही स्थित “शेमफोर्ड स्कूल ” में 17 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं काल 3 बजे तक आयोजित किया गया है।
यह जानकारी नगर के लालडिग्गी स्थित एक लान मे पत्रकार वार्ता कर अभी गयी।
बताया गया कि महासम्मेलन मे भारतीय चिंतन में महिला, महिलाओं की स्थानीय समस्या, स्थिति एवम् समाधान, देश के विकास में महिलाओं की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा-परिचर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान हाईकोर्ट इलाहाबद, अध्यक्षता श्रीमती प्रियंका निरंजन जिलाधिकारी मीरजापुर मौजूद रहेंगी। जबकि मुख्य वक्ता डा० सुनीता चंद्रा कुलसचिव तिब्बती विश्वविद्यालय, वाराणसी और डा० आनन्द प्रभा (कार्यक्रम प्रान्त संयोजिका- काशी प्रान्त) एवं महिला समन्वय विभाग संयोजिका श्रीमती बीना सिंह प्राचार्या जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मीरजापुर संबोधित करेंगी। कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती डाली अग्रहरी (समाजसेविका), समाजसेविका संगीता मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम में मीरजापुर, चुनार एवम् भदोही जिले की लगभग 2000 महिलाए प्रतिभाग करेंगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!