अब कैंसर का इलाज मीरजापुर मंडलीय जिला चिकित्सालय मे संभव
0 प्रत्येक सोमवार को ओपीडी कमरा नंबर 105 में उपलब्ध रहेंगे डॉ० राजेश कुमार
मिर्जापुर।
प्रधानाचार्य माँ विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मीरजापुर डा आरबी कमल एवं प्रमुख अधीक्षक मंडलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर डा तरूण कुमार सिंह के साझा प्रयास से कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का इलाज अब जनपद मीरजापुर के मंडलीय जिला चिकित्सालय मे संभव हो गया है। डॉ० राजेश कुमार MCH Onco, MS, MBBS, FMAS, FAIS, FIAGES, EFIAGES (वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन) अब प्रत्येक सोमवार को ओ०पी०डी० कमरा नंबर 105 में उपलब्ध रहेंगे। ये पूर्व में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल- मुंबई, एम्स दिल्ली, राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल दिल्ली, रीजनल कैंसर सेंटर केरल, एशियन कैंसर सेंटर – मुंबई तथा स्वरूप रानी हॉस्पिटल प्रयागराज में सेवाएं दे चुके हैं। फिलहाल मंडलीय जिला चिकित्सालय मीरजापुर में कैंसर की जटिल सर्जरी एवं कीमोथेरेपी की शुरुआत हो रही है, जिससे मीरजापुर मण्डल सहित अगल-बगल के जनपदो के मरीजों को दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में भटकना नहीं होगा। जिसमे मुख्य रूप से मुंह में कैंसर, महिलाओं के स्तन का कैंसर, बच्चेदानी ओवरी का कैंसर, टेस्टिस का कैंसर, पेट की छोटी आंत का कैंसर, पित्त की थैली का कैंसर आदि कैंसर से सम्बन्धित ऑपरेशन की सुविधा शुरू की जा रही है। डा आरबी कमल ने बताया कि कैंसर कीमोथेरेपी भी जल्द ही शुरू की जाएगी। कैंसर के लक्षण मे शरीर में कहीं गाठ, कहीं से खून आना, वजन का काम होना, पीलिया, भूख न लगना, खून न बनना, लगातार कमजोरी होना आदि है।
कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ दिनचर्या, नियमित व्यायाम, स्वस्थ खानपान का सेवन एंव जानकारी ही बचाव है।