जंगली जानवरों के शिकार के लिए फैलाये विद्युत प्रवाहित नंगे तार की चपेट में युवक गंभीर रूप से झुलसा युवक
हलिया (मिर्जापुर)। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा लगाई गए विद्युत प्रवाहित तार के करंट की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुल गया। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे युवक के पुत्र ने आनन फानन में उपचार के लिए एंबुलेंस सेवा वाहन 102 से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये, ज़हां पर युवक का उपचार चल रहा है।
चिकित्सक के अनुसार युवक का हांथ पैर गंभीर रूप से झुलस गया है। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी 48 वर्षीय लालमनि शुक्रवार की सुबह खेत में शौच करने के लिए जा रहे थे कि खेत के पास जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा विद्युत प्रवाहित नंगे तार को बिछाया गया था कि युवक तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे युवक के पुत्र ने तत्काल युवक को करंट से छूडाते हुए एंबुलेंस सेवा 102 पर सूचना दिया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा के ईएमटी दीपक पाल ने युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए, जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर अवधेश कुमार द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है। ठंड शुरू होते ही जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों द्वारा जंगल में विद्युत प्रवाहित तार बिछा दिया जाता है, जिससे जंगली जानवर करंट की चपेट में आकर मौत हो जाती है। इन शिकारियों के उपर वन विभाग द्वारा अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है जिससे शिकारियों द्वारा धड़ल्ले के साथ जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। जंगली जानवरों व जंगल की सुरक्षा के लिए वन चौकी पर वन दारोगा की तैनाती कि गई है लेकिन वन दारोगा द्वारा जंगली जानवरों के शिकार पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।