[15/12, 16:41] विमलेश अग्रहरि: नपाध्यक्ष ने नगर पालिका इंटर कॉलेज विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण
0 छात्राओं के अभिभावक के शिकायत पर विद्यालय में धमके नपाध्यक्ष, बच्चों से ली पठन-पाठन की जानकारी
फोटोसहित
अहरौरा, मिर्जापुर।
छात्राओं के अभिभावक के शिकायत पर नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने नगर पालिका इंटर कॉलेज सत्यानगंज विद्यालय में पहूंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी कक्षाओं में जाकर छात्राओं से पठन-पाठन के बार में पूछा और शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने उपस्थित अध्यापको को निर्देशित करतेे हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। अतः इन्हे अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुये निपुण बनाया जाय। तत्पश्चात नपाध्यक्ष ने भोजन रसोईय घर को भी निरीक्षण किया और स्टोर रूम के बगल में स्थित बच्चों की शौचालय व मूत्रालय स्थान से आ रही दुर्गन्ध को नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य नन्दलाल दिवाकर को तत्काल साफ सफाई की व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात अध्यापक कमरा और कम्प्यूटर कमरा को दूसरे जगह शिफ्ट करने की विद्यालय प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने कहा कि यह क्षेत्र के अच्छे विद्यालयों में से एक है। यहां लगभग 17 सौ छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है। जिस प्रकार विद्यालय के रख-रखाव की व्यवस्था तथा शिक्षा की गुणवत्ता में लापरवाही बरती गई, तो यह बच्चों के भविष्य के साथ मजाक है। भविष्य में ऐसा नहीं हो सकेगा। इस दौरान सभासद कुमार आनन्द सहित अध्यापक कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
[15/12, 16:42] विमलेश अग्रहरि: इनसेट मे…
ब्लाक टास्कफोर्स की बैठक संपन्न
हलिया (मिर्जापुर)।
ष। स्थानीय विकास खंड कार्यालय में शुक्रवार को ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में टीकाकरण उदासीन परिवार को टीकाकरण हेतु समझने की रणनीति बनाई गई। साथ ही गर्भवती माता के जांच हेतु वह समस्त सेवाओं पर चर्चा किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार, एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, बीएमसी अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।