डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर पीडब्ल्यूडी विभाग की निद्रा टूटी
फोटोसहित
चुनार, मिर्जापुर।
डिप्टी सीएम के आने की सूचना पर पीडब्ल्यूडी विभाग की निद्रा टूटी नजर आई। आनन फानन मे हेलीपैड स्थल से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाली गड्ढायुक्त सड़क को मिट्टी से पाटकर गड्ढा मुक्त करने में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी जुट गये है, जबकि कुछ माह पूर्व ही बना है यह सड़क। अब देखना यह है कि विभागीय मंत्री के आने पर विभाग गड्ढामुक्त सडक के प्रति मात्र खानापूर्ति करती है या रातोरात सडक को वास्तविक गड्ढा मुक्त करती है।
सनद रहे कि इस सड़क से जलालपुर माफी, कचहरी, विद्यालय आदि के लिए बड़ी संख्या मे लोग नियमित रुप से आते जाते है। विन्ध्य क्रिकेट एशोसिएशन के तत्वावधान मे आयोजित चुनार लीग टूनामेंट का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज करेंगे। कुल सोलह राज्य स्तरीय टीमें प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही है। शुक्रवार को नगर मे स्थित परेड ग्राउंड पर बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने किया। इस दौरान आलोक सिंह, नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजपति वैश, जलकल अवर अभियंता सौरभ सिंह, प्रधान लिपिक शैलेष आदि मौजूद रहे।