स्थानीय सिटी क्लब में किया गया महिला ग्राम प्रधान कार्यशाला व कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
मीरजापुर 15 दिसम्बर 2023- शासन के मंशानुरूप महिला कल्याण विभाग मीरजापुर द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पखवाड़ा के अन्तर्गत महिला ग्राम प्रधान कार्यशाला व कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन स्थानीय सिटी क्लब में किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता अपना दल के जिला अध्यक्ष श्री रामलोटन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष नगर पालिका मीरजापुर श्री श्याम सुंदर केसरी व जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम दौरान नन्ही बच्चियाओ द्वारा केक काट कर 25 बच्चियों को प्रशस्ति पत्र व सेलिब्रेशन किट देकर बधाई दिया गया। 10 उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय महिला ग्राम प्रधान अनीता जायसवाल भुईली खास, सावित्री सिंह, लालापुर, लालगंज आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्पांरशिप योजना के अन्तर्गत चिंहित 20 बच्चों में से 10 बच्चों 4000 से 8000 रुपए का डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 10 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर केसरी ने कार्यक्रम में उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए यह संदेश दिया कि आज बेटियां एक ग्राम से राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना रही है हमें गर्व है कि हमारे जनपद-मीरजापुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा सशक्त बनाने हेतु विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका की बच्चियों को आत्म सुरक्षा हेतु ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका आज इस कार्यशाला में समापन किया गया। कार्यक्रम संचालन कर रही जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने महिला ग्राम प्रधान को संबोधित करते हुए कहा कि विगत दिनों में तीन परित्यक्त बच्चों की प्राप्ति हुई जो अति दयनिय स्थिति में मिले थे जिसमें एक बच्चा आजीवन हेतु पैर से विकलांग हो गया है। अतः हमें यह प्रण ग्राम स्तर से लेना चाहिए कि कहीं भी कोई नवजात शिशु मिलता है तो उसकी सूचना चाइल्ड लाइन या पुलिस के माध्यम से अवगत कराये जिससे कि बच्चे को तुरंत सुरक्षा व संरक्षण दिया जा सके। सभी प्रधान व नगर पालिका में एक पालना व्यवस्था किया जाये जहां कोई परित्यक बच्चे को रख कर चला जाये। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उनका पद बाल संरक्षण अधिकारी, दहेज प्रतिषेध अधिकारी आदि भी है जिसके माध्यम से विभिन्न समस्याओ घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, आदि कानून अपराध का निस्तारण परामर्श के माध्यम से कर परिवार में पुनर्वासित किया जाता है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य का 500 का लक्ष्य मीरजापुर जनपद ने पूर्ण कर सफलता प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में 300 से अधिक की संख्या में महिला पुरुष सहित बालक व बालिका उपस्थित रहीं। कार्यक्रम समापन संस्कार पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बालिका हिंसा पर सबको जागरुक किया गया। कार्यक्रम दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी दिलीप, जिला पुर्ति अधिकारी संजय बरनवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारिगण सहित डी.सी.पी.यु.,वन स्टाप सेंटर सहित हब फार वुमन इम्पावरमेंट के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।