जिलाधिकारी ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपराडाढ़ का किया आकस्मिक निरीक्षण
छात्रो से सवालो का जवाब करते हुये शिक्षा की गुणवत्ता को परखा तथा निपुण बनाने का दिया निर्देश
एम0डी0एम0 के भोजन व स्टोर का भी किया गया निरीक्षण
मीरजापुर 15 दिसम्बर 2023- प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहंुचकर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा कक्षा तीन व चार क्लास में पहंुचकर छात्रो से हिन्दी व गणित के सवालो को पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा गया। कक्षा चार के क्लास में जिलाधिकारी द्वारा बच्चो से गुणा, भाग लगवाकर गणित के बारे जानकारी ली गयी तो वही कक्षा दो के छात्रो से हिन्दी की किताब पढ़वाकर गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापको को निर्देशित करतेे हुये कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। अतः इन्हे अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुये निपुण बनाया जाय। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एम0डी0एम0 के तहत मध्यान्ह भोजन रसोईयों के द्वारा बनाया जा रहा था, जिलाधिकारी ने किचन कक्ष में अंधेरा होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रधानाध्यपक को तत्काल बल्ब लगवाकर प्रकाश व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात एम0डी0एम0 के स्टोर में पहंुचकर रखे गये सरसो के तेल मसाला व अन्य खाद्य सामाग्री को जांच कर गुणवत्ता को देखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बगल के कक्ष में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में कुल 166 नामाकिंत छात्रो में से 147 उपस्थित रहें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने पिपराडाढ़ में ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहंुचकर निरीक्षण किया गया तथा नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा तथा मौके पर उपस्थित सी0डी0पी0ओ0 से कहा कि प्राथमिक विद्यालय से आंगनबाड़ी के बच्चों को नये भवन में शिफ्ट किया जाय ताकि उस कक्ष में प्राथमिक विद्यालय का क्लास चलाया जा सके। पूर्व माध्यमि विद्यालय में निरीक्षण के दौरान 163 नामांकित छात्रो में से 132 छात्र उपस्थित पाये गये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने खाली जमीन की जानकारी करने पर बताया गया कि कुछ हद तक विद्यालय की जमीन है जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल के द्वारा नाप कराकर ग्राम प्रधान से उक्त खाली जमीन पर एक और आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी दोनो विद्यालयों में खाली जमीनो पर फूल पत्तियां लगाने तथा साफ सफाई के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, बिमलेश कुमार पाल सी0डी0पी0ओ0 उपस्थित रहें।