जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जनपद के सभी तहसीलो में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस
तहसील चुनार में जिलाधिकारी ने सुनी आये हुये फरियादियों की समस्याए
मीरजापुर 16 दिसम्बर 2023- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील चुनार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, व तहसील मड़िहान में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा पहंुचकर आये हुये फरियादियो की जन समस्याओं को सुना गया। चुनार तहसील सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व एसपी अभिनंदन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और प्रार्थनापत्रों के त्वरित निस्तारण के निर्देश मातहतों को दिए। जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व, पुलिस, आवास, पेंशन आदि संबंधी 53 शिकायतों प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर 03 का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि धारा 24 के तहत होने वाली पैमाइश दोनों पक्षों के समक्ष बुलाकर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की मौजूदगी में पैमाइश करा कर निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस पर आए मामलों का त्वरित व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने तथा संबंधित शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सीएम वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कमार, तहसीलदार शक्तिप्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी राजेश सोनकर, खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर रामपाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद चुनारराजपति बैस सहित अन्य सम्बन्धित अ धिकारी उपस्थित रहें।