मिर्जापुर।
जिला ओलम्पिक संघ एवं वालीबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय ओपन जिला वालीबाल चैम्पियनशिप (पुरूष एवं महिला वर्ग) का पुलिस लाइन के परेड मैदान में आज समापन के अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण करने के साथ ही दो दिवसीय खेल का समापन किया। पुरस्कार वितरण के पश्चात खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं से कहा है कि खेलोगे तो खिलोगे।
उन्होने कहा कि खेल कूद हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है इस लिये हम सभी को सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहियें। उन्होने कहा कि जितना आपको खेलते हुये अच्छा लग रहा है उससे अधिक हमे खेल देखने में प्रसन्नता हो रही हैं।
उन्होने कहा कि जनपद के ये होनहार खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलेंगे तभी जनपद, राज्य, राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने एवं उनको प्रोत्साहन के लिये खेल के लिये संशाधनों को बढ़ावा दिया हैं। उनकी सुविधाओ में विस्तार हुआ हैं जिसके कारण से आज हमारे देश के अनेक खिलाड़ियो के द्वारा विभिन्न खेलो में ओलम्पिक, पैरा ओलम्पिक आदि जैसे खेल बड़े स्थलो से काफी संख्या में देश को मेडल दिलाने का काम किया हैं।
उन्होने कहा कि खिलाड़ी हार, जीत की परवाह न करते हुये पूरे मनायोग, निष्ठा, लगन से खेल भावना एवं उत्साह के साथ खेल खेले तो निश्चित रूप से शत प्रतिशत वे अच्छा परफामेंस करके आगे बढ़ेंगे। केन्द्रीय मंत्री द्वारा इस अवसर पर विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियो को पुरस्कार वितरण कर उन्हे आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित भी किया। इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री द्वारा प्रतियोगिता के प्रारम्भ में खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त करते हुये उन्हे प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के सचिव एस0पी0 त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस लाइन में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता में कुल 17 पुरूषो एवं 5 महिलाओं की टीम ने भाग लिया जिनके द्वारा कड़े संघर्ष से खेलते हुये पुरूषो में मितई तथा महिलाओं में कोलना के टीम को जिला वालीबाल चैम्पियनशिप का खिताब मिला। कार्यक्रम के आयोजक एवं सचिव अश्वनी कुमार पाण्डेय, योगी ज्वाला सिंह, रामू सोनकर, सचिव ताइक्वांडो, अनवर, सचिव हाकी आलोक यादव, सचिव खो-खो हुबलाल, सचिव कबड्डी भृगुनाथ सिंह, सचिव वालीबाल, अनिल कुमार सिंह (ग्रीन गुरू), रविन्द्र सिंह, स्कोरर, संचालक बृज भूषण सिंह तथा रेफरी विनय प्रकाश, बलराज सिंह, सुजीत यादव, आशीष सिंह के भी खेल को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुरूष क्वाटर फाइल में मितई की टीम ने गोगाव को 25-19, 25-23, कमासिन ने शिवलोक को 25-17, 25-22 से तुलापुर ने बरहा खुर्द को 25-19, 20-25, 25-19 के अंको से तथा कमसौर ने सेंट मैरी स्कूल को 25-12, 25-13 पर रहें। तथा सेमीफाइनल में मितई कमसौर को 25-23, 25-20 से हराकर फाइनल में एवं तुलापुर ने कमासिन को 25-23, 23-25, 25-17 पर, सेमीफाइनल में कोलना वालीबाल क्लब ने सेंट मैरी को 25-10, 25-13 से हराया। प्रतियोगिता में पुरूष फाइनल में मितई एवं तुलापुर के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें 25-21 एवं 25-23 अंक पर मितई की टीम ने चैम्पियनशिप हालिस किया। इसी प्रकार महिला वर्ग फाइनल में कोलना प्रथम तथा राजगढ़ द्वितीय पर रहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, जिला अध्यक्ष अपना एल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, दर्जा प्राप्त मंत्री रेखा वर्मा, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, उदय पटेल, अशोक पटेल, शंकर सिंह चैहान सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहें।