जनपद जनपद स्तरीय पेंशनर दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याए, निस्तारण के दिये निर्देश
वयोवृद्ध पेंशनरो को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर किया सम्मानित
मीरजापुर।
स्थानीय सिटी क्ल्ब में पेंशनर दिवस के अवसर पर कोषागार मीरजापुर से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरो का स्वागत एव अभिनन्दन कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध पेंशनरो का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम प्रदान कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। पेंशनरो की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशनरो की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एक-एक पेंशनरो की समस्याओं को भी सुना तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को उसे त्वरित निस्तारण करने का निर्देश भी दिया। काय्रक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि ये सेवानिृत्त अधिकारी/कर्मचारी अपना 30 से 35 वर्ष प्रशासनिक कार्याे में सहयोग प्रदान किया हैं, हम सभी का दायित्व है कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करे। इस अवसर पर पेंशनर राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिचाई विभाग, राजस्व विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस किसी को भी किसी भी समस्या से अवगत कराना है तो वे किसी भी दिन कलेक्ट्रेट में 10 से 12 बजे पहुंचकर या किसी के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र को भेजवा दे उनका समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अशोक कुमार सेठ, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सहित लगभग 250 पेंशनर उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से पेंशनरो की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करायें।