विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
विन्ध्याचल मण्डल के नवागत मण्डलायुक्त आलोक कुमार सिंह ने आज अपराह्न आयुक्त कैम्प कार्यालय पहुॅच कर मण्डल का कार्यभार ग्रहण कियां तथा निवर्तमान मण्उलायुक्त श्री मुरली मनोहर लाल से मुलाकात की। नवागत आयुक्त ने बताया कि सरकार की जन कल्ंयाणकारी योजनाओं को पा़ व्यक्तियों तक पहुॅचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि जनता मुलाकारी व सम्पूर्णं समाधान दिवसों में प्राप्त फरियादियों के समस्याओं को गुणवत्तापूर्णं निस्तारण कराना तथा निसतारित प्रार्थना पत्रों को क्रास चेकिग कर यह सुनिश्चित किया जायेगा वास्तव में निस्तारण हुआ या नहीं। उन्होंने निस्तारण में महज खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नवागत आयुक्त इसके पूर्व विन्ध्याचल पहुॅच कर मॉं विन्ध्यवासिनी देवी का दर्शन-पूजन किया,। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री सूर्यमणि लालचन्द, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष दूबे, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर भदोही, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी व आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके पूर्व दोपहर में निवर्तमान आयुक्त मुरली मनोहर लाल के स्थानान्तरण के उपरान्त आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों व मण्डलीय अधिकारियों के द्वारा आयुक्त कार्यालय के सभागार में भव्य आयोजन का भाव-भीना विदाई दी गयी। इस अवसर पर नि-वर्तमान आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने के मण्डल व तीनों के जिलों के अधिकारियों के द्वारा भरसक प्रयास किया गया, जिसके कारण ही प्रदेश में मण्डल का विकास योजनाओं में अच्छा स्थान रहा, इसके लिये सभी का आभार व्यक्त किया,। इस अवसर पर डी0आई0जी0 विन्ध्याचल रेंज पीयुष श्रीवास्तव, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने निर्वतामन आयुक्त को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके साथ के अनुभवों के बारे में बताया। विदाई समारोह में साकेत पाण्डेय के द्वारा आयुक्त निवर्तमान आयुक्त के सम्माननार्थ अभिनन्दन पत्र पढकर सुनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक अर्थ एवं संख्याधिकारी विन्ध्याचल मण्डल वी0के0 सिंह, आर0एफ0सी0, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कैलाश नाथ, व्यैक्त्कि सहायक राजेश श्रीवास्तव, जिला प्रोवेशन अधिकारीर अमरेन्द्र कुमार, नाजिर मनोज शर्मा सहित अधिवकक्तागण व अधिकारी उपस्थित रहे।