विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महोदय व क्षेत्राधिकारी लालगंज के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना लालगज की पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से दिनांक-18-02-2019 को सन्तनगर बाजार व ग्राम कचरिया अमोई में घटित चोरी की घटना, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी, जिसका सफल अनावरण करते हुये चोरी गये 21 अदद मोबाइल व टीवी (LED) व अन्य सामान की बरामदगी हुयी है। अभियुक्तगण को दिनाँक-18/02/2019 को समय करीब-13.45 बजे बरकछ नहर चौराहे से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का नामः-
1- संतोष कुमार कोल पुत्र सोहन नि0 गड़बड़ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर उम्र- 26 वर्ष
2- संजय कोल पुत्र विजयानन्द नि0 ग्राम बिकना पो0 अमोई थाना को0देहात मीरजापुर उम्र- 25 वर्ष
अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0-380/18 धारा 457,380,411 IPC थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
2. मु0अ0स0-33/19 धारा 457,380,411 IPC थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
बरामदगीः-
*1- मु0अ0सं0-380/18 धारा 457,380,411 IPC से सम्बन्धित माल-*
*बण्डल नं0-1-* चोरी की मोबाइल 21 अदद
*बण्डल नं0-2-* केबिल 4 बण्डल, प्रेस एक अदद, टार्च 03 अदद, कैलकुलेटर एक अदद, मेमोरीकार्ड-03, मोबाइल चार्जर-07, मोबाइल की बैट्री-01
चोरी के रुपये से खरीदी गयी एक अदद नयी मोटरसाइकिल TVS विक्टर बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की
*2-मु0अ0सं0-33/19 धारा 457,380,411 IPC से सम्बन्धित माल-*
*बण्डल नं0-3-* LED TV (मीडियाटेक) एक अदद
*बण्डल नं0-4-* तेल जैसमीन-4 सीसी, रिन-14 पीस, लाइफबाय-32 पीस, जोश/डोस-3 पैकेट, शुद्ध प्लस-2
पैकेट, खड़ा मसाला एक पत्ता
*अन्य चोरी के सामानः-*
इन्वर्टर, बैटरी 12 बोल्ट, दो अदद सीलिंग फैन व अन्य सामान
बरामदगी/गिरफ्तारी का स्थानः-
बरकछ नहर चौराहा थाना लालगंज मीरजापुर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1- श्री रामदरश थानाध्यक्ष लालगंज जनपद मीरजापुर।
2- कां0 मुलायम यादव थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
3- कां0चालक हरिहर सिंह थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।
4- उ0नि0 श्री संतोष कुमार यादव चौकी प्रभारी सन्तनगर थाना लालगंज मीरजापुर।
5- कां0 कृष्णकुमार यादव चौकी सन्तनगर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर।