News

समाजसेवी ने अपने पिता के पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों में बांटे कंबल; जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कहा- “जिसका कोई सहारा नहीं, उसका भगवान ही सहारा होता है”

अहरौरा, मिर्जापुर।

स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह के नौवें पुण्य तिथि पर ठिठुर रहे गरीब असहायों के बीच समाजसेवी विरेन्द्र सिंह उर्फ राजू महादेव ने 201 कंबल वितरण किया। शुक्रवार की दोपहर कुदारन स्थित प्राचीन हनुनान जी मंदिर पर ठंड की रात में असहायों के बीच कंबल वितरण करना एक साहसिक कदम है। कंबल वितरण के दौरान समाजसेवी राजू सिंह ने कहाकि मेरे स्वर्गिय पिता लालबहादुर सिंह के नौवें पुण्य तिथि पर गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियती में शामिल है। उन्होंने कहा कि मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य लगातार 9 साल से करते आ रहा हूं। मुख्य अतिथि डॉ. एच. एस, शुक्ला (कैंसर विभाग बीएचयू वाराणसी) ने कहाकि वीरेंद्र सिंह अपने पिता के पुण्यतिथि पर कंबल वितरण का आयोजन करते हैं और ये सराहनीय कदम हैं। वही विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने कहाकि जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है, असहायो पर सबकी दया नही होती, बल्कि भगवान की जिस पर कृपा होती है, वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। कार्यक्रम के अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह संचालन फणीन्द्र श्रीवास्तव ने किया। मौके पर बजरंगी कुशवाहा, ओमप्रकाश केशरी (नगर पालिका अध्यक्ष अहरौरा), ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, कौशल सिंह, नीरज पाण्डेय (समाजसेवी), पंकज पाण्डेय, डब्लू सिंह, महेश प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, सुमन प्रजापति, नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, डॉ. पूजा पाण्डेय, जेपी मौर्य, योगेश सिंह, सूर्यबली, संतोष, राजकुमार जायसवाल आदि मौजूद थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!