मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस व ए.एन.टी.एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः21.12.2023 को थाना चुनार पुलिस व ए.एन.टी.एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दरगाह तिराहा आटो स्टैण्ड से 02 संदिग्ध व्यक्तियों 1. खुर्शीद अंसारी पुत्र रियासत अंसारी निवासी वृतबडहरवा थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार व 2. संजीव पटेल पुत्र शेषनाथ पटेल निवासी रूपहीटाड थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 अदद सुटकेश में कुल 87 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-442/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
पूछताछ विवरण —
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों द्वारा उड़ीसा से गांजा को सुटकेश में छिपाकर ट्रेन से चुनार आये थे । हम लोगो चुनार से सुटकेश को लेकर गोरखपुर जाने वाले थे इसके लिये एक प्राइवेट वाहन की तलाश कर रहे थे कि हम लोगो को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1.खुर्शीद अंसारी पुत्र रियासत अंसारी निवासी वृतबडहरवा थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार उम्र करीब-38 वर्ष ।
2. संजीव पटेल पुत्र शेषनाथ पटेल निवासी रूपहीटाड थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार, उम्र करीब-22 वर्ष।
बरामदगी विवरण —
87 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये)।
जामा तलाशी से ₹ 440/- नगद, 02 अदद मोबाइल फोन ।
पंजीकृत आभियोग —
मु0अ0सं0-442/2023 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समय —
थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दरगाह तिराहा आटो स्टैण्ड से, दिनांकः21.12.2023 को ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उप निरीक्षक सुरेश सिंह थाना चुनार मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक रमेश राम प्रभारी ए.एन.टी.एफ. गोरखपुर मय पुलिस टीम ।