राजगढ़, मिर्जापुर।
राजगढ़ क्षेत्र के रूद्र इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर राजगढ़ में वार्षिक उत्सव एनुअल फंक्शन के रूप में मनाया गया। जिसमें अन्य राज्यों से आए छात्र और छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की एक अनूठी झलक पेश की जिसमें सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ मिर्जापुर विजय प्रकाश सिंह को कॉलेज के प्रबंधक श्रवण सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरटीओ मिर्जापुर विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि बाइक सवार अगर घर से निकले तो हेलमेट लगाए चार चक्का गाड़ी में बैठे तो शीत बेल्ट लगे सड़क के नियमों का पालन करें। सभी स्कूली बच्चों माता-पिता और ग्रामीणों से अपील की गई और सभी को शपथ दिलाई गई यातायात नियमों का पालन करें सुरक्षित चले हेलमेट का प्रयोग करें। एनुअल फंक्शन में आए दूसरे राज्यों से छात्र-छात्राओं ने मनमोहन नित्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और अपने यहां का कलर पेश किया है। प्रथम स्थान पर केरल द्वितीय स्थान पर वेस्ट बंगाल और तृतीय स्थान पर महाराष्ट्र के छात्राओं ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि एआरटीओ मिर्जापुर विजय प्रकाश सिंह ने छात्र और छात्राओं को सील्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि में छोटे बच्चों को भी सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। एनुअल फंक्शन में भारतीय संस्कृति की झलक को देखकर अभिभावकों के संग ग्रामीण भी तालियां बजाने को मजबूर हो गए। पहली बार अन्य राज्यों से आए छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य अपने यहां का कलर और भारतीय संस्कृति की एक अनूठी मिसाल पेश की ।राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, गुजरात, उत्तर प्रदेश के बनारस, वेस्ट बेंगाल और रूद्र इंटरनेशनल कॉलेज इंदिरा नगर राजगढ़ के छात्र-छात्राओं ने मनमोहन नृत्य पेश किया। वेस्ट बंगाल की कलर और वहां की संस्कृति वहां के कलर वहां की मिठाइयां और मां दुर्गा का चित्र उकेर कर दिखाया गया। और छात्र और छात्राओं ने अपनी मातृभाषा का एक अनूठा परिचय भी दिया है। केरल की छात्र-छात्राओं ने भी अपने यहां की संस्कृति वहां के प्रसिद्ध मिठाइयां खान-पान और अनेकों प्रकार के चित्र सबका मनमोहा। राजस्थान के छात्र-छात्राओं ने खाटू श्याम के दर्शन और वहां का महल भी दिखाए जो अति मनमोहक और सुंदर देखकर लोग उत्साहित रहे। महाराष्ट्र से आए छात्र और छात्राओं ने वहां का गेटवे आफ भारत सिद्धिविनायक मंदिर और वहां के प्रसिद्ध कलर को भी दर्शाया गया है। गुजरात के छात्र और छात्राओं ने वहां पर पोरबंदर सोमनाथ मंदिर द्वारका मंदिर इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने वहां की खान-पान और ढोकला भी बनाया जिसे अभिवावक को और ग्रामीणों ने चखा। उत्तर प्रदेश के बनारस के छात्र और छात्राओं ने पहचान वहां की बनारसी पान जो ग्रामीण पान खाकर वह वाही लूटी और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया और तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। पंजाब से आए छात्राओं ने अपने यहां की कलर संस्कृति वहां की मिठाइयां और खासकर सरसों की साग भी बनाया जिसे लोगों ने चखा सरसों की साग और मक्के की रोटी भी ग्रामीणों ने खाई और बच्चों की तारीफ करके उनका मनोबल भी बढ़ाया। इस मौके पर रूद्र इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अंबरीश दुबे, संतोष कुमार वर्मा डायरेक्टर डीपीएस सोनभद्र, प्रेरणा शर्मा प्रधानाचार्या सनबीम स्कूल भगवानपुर बनारस, प्रमोद कुमार मौर्य, प्रमोद कुमार सिंह, आलोक सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे।