मिर्जापुर।
श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण की अंतिम तैयारी रविवार को विश्व हिन्दू परिषद व विचार परिवार के कार्यकर्त्ताओं द्वारा संघ कार्यालय चुनार में हुआ। ज्ञातव्य हो की श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत घर-घर वितरण हेतु चावल, हल्दी व अन्य उपयोगी सामग्री का मिश्रण कर तैयार किया जा रहा है।
इस दौरान विहिप के जिला अभियान पालक व प्रान्त सह विशेष सम्पर्क प्रमुख सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की स्थापना को लेकर पूरे देश कों राम मय बनाने के लिए, रामलला के मंदिर में विराजमान होने की खुशी में विहिप, संघ व विचार परिवार के लोग घर-घर अक्षत व तुलसी दल देकर हिन्दू समाज कों आमंत्रण देंगे।
उसी अक्षत कों लेकर ग्राम वासी अपने गाँव के मन्दिर पर 22 जनवरी कों दिन 11 बजे एकत्रित होकर श्रीराम जय राम जय जय राम के विजय महामंत्र का 108 बार जाप करेंगे। तत्पश्चात जिस देवता का मन्दिर होगा, उनका हवन पूजन, आरती इत्यादि होगा व सायंकाल में दीप्तोसव का कार्यक्रम मनाया जायेगा। जिसके लिये प्रखण्ड, न्याय पंचायत तथा ग्राम समिति तैयार कर ली गयी।
इस दौरान ज़िलाध्यक्ष राम सिंह, जिला प्रचारक कमलेश, जिला मंत्री गोपाल केसरवानी, जिला संगठन मंत्री एकल विद्यालय रामनरेश, संघ प्रमुख बनवारी लाल, अवनिन्द्र, अमित, रामनाथ, संजय कुमार, विजय कुमार, हर्षित उपाध्याय, अर्पित, मनमोहन सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।