बीएचयू साऊथ कैम्पस मे “विजय दिवस” के उपलक्ष मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन
फोटोसहित (49)
मिर्जापुर।
बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 011 D के तहत विजय दिवस के उपलक्ष मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का प्रारंभ आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र द्वारा किया गया, जिसमे उन्होंने स्वयंसेवक को विजय दिवस का महत्व बताते हुए भारतीय सैनिको का हमेशा सम्मान करने को प्रोत्साहित किया। डॉ रजनी श्रीवास्तव एवं डा विजय कृष्णा ने भी अपने कविताओं एवं विचारों से स्वयं सेवको को देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व के बारे मे बताया एवं भारतीय सैनिकों के बलिदान को याद किया। शिविर के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं मे स्वयंसेवकों ने समता, स्वतंत्रता एवं भाईचारा विषय पर कविताएं सुनाई और भाषण प्रतियोगिता मे भारतीय सैनिकों का कल, आज और कल विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। चित्रकला प्रतियोगिता मे उत्कृष्ठ कला से विजय दिवस का चित्रण किया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मैं डॉ रजनी, डॉ विजय कृष्णा एवं डॉ पवन कुमार आनंद उपस्थित थे। इस शिविर का आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 011डी के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सविता देवांगन ने किया और अंत मे सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।