आर्थिक प्रतिबंध के बावजूद किसी भी विदेशी ताकत के आगे नहीं झुके अटलजी: एमएलसी सुरेंद्र चौधरी
फोटोसहित (885)
मिर्जापुर।
सोमवार, 25 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पं. दीनदयाल कॉलोनी बरौधा कचार पर सुशासन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में किये गये विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा किया। उनके द्वारा बिछाये गये सड़कों के जाल, किसानों के लिए किये गये कल्याणकारी योजनाओं के बारे में, पोखरण परमाणु विस्फोट एवं कारगिल युद्ध पर विस्तार से चर्चा किया। मुख्य वक्ता पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह औढ़े श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के कड़े निर्णय और कवि हृदय दोनों की बात कही। उन्होंने कहा कि अटल जी जितने भावुक और सरल हृदय के थे, शासन के निर्णय लेने में उतने ही कड़े थे। पोखरण परमाणु विस्फोट के पश्चात् लगे आर्थिक प्रतिबंध के बावजूद किसी भी विदेशी ताकत के आगे नहीं झुके, इतना विशाल और विराट व्यक्तित्व था अटल बिहारी वाजपेयी जी का। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी मूल्यों की राजनीति करते थे। उनके दूसरे कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 1 वोट से अल्पमत में आ गई, लेकिन उन्होंने खरीद फरोख्त का सहारा नहीं लिया, बल्कि राजनीतिज्ञों का चरित्र सुधारने के लिए दल बदल कानून ले आये, जिसके कारण किसी भी दल के जब तक एक तिहाई सदस्य एक साथ अलग नहीं होंगे, तब तक उनको नये दल की मान्यता नहीं मिलेगी। इसके पहले बहुतायत संख्या में 5-10 सदस्य अलग होकर किसी दुसरे दल में चले जाते थे। संगोष्ठी में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक चुनार अनुराग सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी ने अपने विचार रखे। तत्पश्चात् सभी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धेय अटल जी के चित्र पर पुष्पार्चन किया। संगोष्ठी का संचालन जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी ने किया।
मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार, जिला महामंत्री द्वय रविशंकर पाण्डेय,व दिनेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, निर्मला राय, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, संजय यादव, प्रणेश प्रताप सिंह, मोर्चा अध्यक्ष आभा पटेल, दिनेश सिंह, राजेश कुमार, नागेश्वर तिवारी, अमर बहादुर सिंह, भावेश शर्मा, मनीष गुप्ता के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।