दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर के साथ ₹50 लाख का अवैध गांजा बरामद
0 तस्करों के पास से एक हुंडई वरना कार, दो मोबाइल को किया बरामद
फोटोसहित (107)
अहरौरा, मिर्जापुर।
एसओजी, सर्विलांस एवं थाना अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 24 दिसम्बर को संजय सिंह एसओजी, सर्विलांस प्रभारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा एवं अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम मुखबीर की सूचना व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से अवैध गाँजा तस्करी की सूचना मिलते ही, संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए इमिलियाचट्टी से अदलहाट के रास्ते पर एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार से भागते हुए दो गाँजा तस्करो को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पकड़े गये गांजा तस्कर हनीफ अली खाँ पुत्र अजहर अली खाँ नि0 रिसलदारनगर थाना डोरन्डा जनपद राँची झारखण्ड उम्र लगभग (26) वर्ष, असफाक आलम पुत्र मुo हुसैन निo मनीटोला डोरन्डा जनपद राँची झारखण्ड उम्र लगभग (29) वर्ष है जिनके पास से बरामद कार मे डिग्गी के पीछे बने चैम्बर मे कुल 151 किलो 100 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया। गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुंडई वरना कार जिसकी वाहन संख्या JH02AQ1010 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा अवैध गाँजा की तस्करी के श्रोतो की भी जानकारी की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हम लोगों द्वारा उड़िसा से गांजा को कार में छिपाकर मीरजापुर वाराणसी के रास्ते दिल्ली एवं अन्य प्रान्तो मे मांग के अनुसार सप्लाई करते है तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है। पुलिस ने बताया कि गांजा परिवहन में प्रयुक्त हुंडई वरना कार की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपये हैं और तस्करों के पास से 4800 रुपये नगद व दो एनड्रायड मोबाइल को बरामद किया गया। थाना अहरौरा पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर दोनो तस्करों को जेल भेज दिया गया। उसी दौरान मीरजापुर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन कर 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।