मिर्जापुर।
शीतलहर के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)-प्रभारी अधिकारी (आपदा प्रबंधन) श्री शिव प्रताप शुक्ल के द्वारा आज दिनांक 27 दिसम्बर 2023 को रैन बसेरा एवं अलाव स्थल का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर श्री गोआ लाल एवं सहायक अभियंता श्री सुधीर वर्मा मौजूद रहे ।
रेन बसेरा में मुख्य रूप से नगर पालिका मीरजापुर के समस्त संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया गया एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को रैन बसेरे में स्वच्छ शौचालय, पेयजल, साफ बिस्तर इत्यादि की मूलभूत व्यवस्था को कड़ाई से अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया गया एवं अलाव स्थल पर उपयुक्त प्रकार की लकड़ियों के माध्यम से ही अलाव जलवाने के लिए निर्देशित किया गया ।
निरीक्षण वाले स्थान हैं- नगरपालिका मीरजापुर के दारा सगरा बस स्टैंड-विन्ध्याचल (स्थायी रैन वसेरा-25 लोगों कि क्षमता) स्थित रैन बसेरा, राजकीय रोडवेज परिसर-मीरजापुर (अस्थायी रैन वसेरा-40 लोगों कि क्षमता) स्थित रैन बसेरा, मुकेरी बाज़ार धर्मशाला (अस्थायी रैन वसेरा-20 लोगों कि क्षमता) स्थित रैन बसेरा एवं रेहड़ा चुंगी-विन्ध्याचल डूडा (स्थायी रैन वसेरा-50 लोगों कि क्षमता)स्थित रैन बसेरा |