Uncategorized

उद्यमियों के समस्याओ का समय से निस्तारण न होने पर होगी कार्यवाही -मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में सुनी उद्यमियों की समस्याए

मीरजापुर।

मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के उद्यमी के अलावा सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उद्यमियों के समस्याओं को समय से निस्तारण सुनिश्चित कर उन्हे अवगत भी कराया जाय जाय अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गत बैठक की अनुपालन आख्या के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि आयोजित बैठको की अनुपालन आख्या/कार्यवृत्ति को सभी उद्योग बन्धु के सदस्यो को समय से उपलब्ध करा दिया जाय। बैठक में भदोही नगर के जल निकासी की समस्या के बारे मंे बताया गया कि राज्य वित्त आयोग मद से स्वीकृति प्रदान करने के उपरान्त निविदा करायी गयी है शीघ्र समाधान करा दिया जायेगा। लोक निर्माण विभाग भदोही की समीक्षा के दौरान भदोही नगर के उत्तर तरफ जौनपुर की सीमा पर स्थित धौरहरा गांव के निकट व वरूणा नदी पुल निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि लघु सेतु की भौतिक प्रगति 35 प्रतिशत है मार्च 2024 पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया। चुनार से तीन किलोमीटर आगे स्थित लगभग 10 इकाईयो को जोड़ने वाले मार्ग जर्जर स्थिति के सम्बन्ध में बताया गया कि स्टीमेट आ गया है शासन को पत्राचार किया गया अभी स्वीकृति नही मिली हैं। निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रार्थना पत्रो की समीक्षा में मण्डलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार राजस्व विभाग मीरजापुर का निवेश मित्र पोर्टल समय सीमा उपरान्त प्रकरण लम्बित होने नाराजगी व्यक्त करते हुये निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार निवेश मित्र पोर्टल विद्युत विभाग, खाद्य सुरक्षा, एम0एस0एम0ई0, बाट माप, कृषि सहित सभी विभागो के लम्बित प्रार्थना निस्तारण करने हेतु मण्डलायुक्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!