0 यह राम के जन्मस्थान का मंदिर ही नहीं, अपितु भारत की सनातनी आस्था का उच्चतम शिखर भी है: विद्या भूषण दूबे
0 यह विशाल मंदिर ‘प्रमाण’ है, मजहबी असहिष्णुता के विरुद्ध प्रतिकार का: मनोज जायसवाल
मिर्जापुर।
सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि पूजित अक्षत का वितरण नगर के सभी मुहल्लो सहित जिले के सभी गॉवों के मन्दिरों मे पूजन करने के बाद अक्षत वितरण का शुभारंभ किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष विद्या भूषण दूबे ने बरकछा, जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने बेलहरा, विभाग संगठन मंत्री अमित पाठक ने मुहकुचवॉ, छानबे खंड के खंड पालक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज जायसवाल ने अष्टभुजा के निकट छानबे खण्ड के गोपालपुर गांव मे पहुंचकर कार्यकर्ताओ संग अक्षत, चित्र व निमंत्रण पत्र का वितरण हिन्दू समाज के बीच किया।
इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष विद्याभूषण दुबे ने कहाकि अयोध्या में रामलला का भव्य एवं दिव्य मंदिर बन गया है। अयोध्या का चिरपुरातन गौरव पुनः लौट आया है। यह केवल राम के जन्मस्थान का मंदिर ही नहीं, अपितु भारत की सनातनी आस्था का उच्चतम शिखर भी है। श्रीराम जन्म स्थान मंदिर अब इतिहास के खंडहरों से निकलकर देश के स्वर्णिम भविष्य का ‘सिंहद्वार’ बन गया है।
छानबे खंड के पालक पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज जायसवाल ने कहाकि आततायी बाबर ने तलवार के बल पर जिस आस्था का ध्वंस चाहा था, वह आस्था पाँच सौ वर्ष बाद देश के आहत स्वाभिमान की पुनर्स्थापना करते हुए फिर से उठ खड़ी हुई है।
अयोध्या का यह विशाल मंदिर ‘प्रमाण’ है, मजहबी असहिष्णुता के विरुद्ध प्रतिकार का। यह मंदिर एक ‘प्रतीक’ है, अपनी सांस्कृतिक धरोहर से हर कीमत पर जुड़े रहने का। यह मंदिर ‘मिसाल’ है, शमशीर से निकली उस विधर्मी विचारधारा के ध्वंस का- जो सर्वपंथ समादर, सर्वग्राही, समता, समरस समाज, उदारता और सहिष्णुता के भारतीय आदर्शों को स्वीकार नहीं करती।
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने कहाकि यह मंदिर सिर्फ राम का नहीं, अपितु उदात्त भारतीय मूल्यों का भी है। समस्त हिन्दू समाज 22 जनवरी को दिपावली से भी बडे उत्सव की तरह इस स्वर्णिम कार्यक्रम को सफल बनाने और अपने आसपास के मंदिर मे विग्रह के अनुसार अनुष्ठान करके प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखे और शाम को परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम पाच पाच दीपक घर मे जलाकर दीपमालिका बनाएं।
नगर के विभिन्न मुहल्ले मे अभियान के नगर संयोजक गोपाल केसरवानी, नगर कार्यवाह लखन अग्रवाल आदि के नेतृत्व मे बनी समितियों ने भी हिन्दू परिवारों मे पहुंचकर अक्षत वितरण किया। इस अवसर पर जिला संयोजक बजरंग दल प्रवीण मौर्य, आशुतोष त्रिपाठी, अशोक सिंह, मिन्टू मालवीय, स्वामीनाथ सिंह, दिलीप जी, वेदप्रकाश, गोपालपुर प्रधान भरत निषाद, रामसेवक बिन्द, प्रमोद निषाद, प्रमोद भारती, रमेश बिन्द, लक्ष्मी नारायण, संतोष बिन्द, रमेश गुप्ता जटाशंकर, रिंकू मिश्रा, बरकछा मे विद्याधर तिवारी, विरेन्द्र मौर्य, अनिल सिंह, सिटी प्रखण्ड अध्यक्ष विनय पाण्डेय, विद्यासागर विन्द, बेलहरा मे संयोजक रमेश गिरी, प्रधान महेन्द्र, रमाशंकर, अंकित अखिलेश, अवध विहारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता नगर सहित जनपद के विभिन्न ग्रामीण अंचल मे अक्षत वितरण अभियान मे सम्मिलित हुए।