चुनार, मिर्जापुर।
संदिग्ध परिस्थिति में हुए अधेड की मौत के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत फरवरी माह में एनबीएन स्कूल कोलना के बस चालक विजय कुमार 45 का संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए चुनार कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद बिसरा सुरक्षित रख कर जांच के लिए भेजा गया था। बिसरा रिपोर्ट में जहर से मौत होने की पुष्टि आने पर पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर जमुई तिराहे से अभियुक्त प्रदीप कुमार निवासी सेमरा थाना अहरौरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरवरी माह में स्कूल के मैनेजर के रिश्तेदारी में शादी था, जहां से स्कूल के स्टाफ को लेकर बस चालक और खलासी गए थे। बारात में जाने के बाद बस चालक विजय कुमार की हालत बिगड़ गई और खलासी प्रदीप के द्वारा उनके परिजनों को सूचना दिया गया। मृत चालक के परिजनों का आरोप था कि विजय कुमार को मृत अवस्था में गांव के बाहर छोड़कर खलासी प्रदीप कुमार आदि चले गए थे। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।