कछवां, मिर्जापुर।
बरैनी गांव की रहने वाली दुलेसरा देवी (65) की कुत्ते के काटने से मौत हो गयी वही दो महिलाओं में हिरावती देवी (64) बसंतु बिंद (72) घायल हो गये मृतक बृद्धा बरैनी भटौली पक्का पुल मार्ग पर बरैनी की तरफ सब्जी की दुकान लगाती थी और रात में वही मड़हा भी लगा रक्खा है वही सोती थी शुक्रवार को सब्जी की दुकान लगाकर बैठी थी।
इसी दौरान करीब दस बारह की संख्या में कुत्तो का झुण्ड आपस में लड़ते हुए आए और अचानक बृद्ध महिला पर टूट पड़े और अपने जबड़े से महिला के गर्दन में काटकर बुरी तरह घायल कर दिए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी वही अन्य एक महिला और एक पुरूष भी कुत्ते के काटने से घायल हुए मृतक महिला के शव को स्वजनो ने अंतिम संस्कार कर दिया थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की जानकारी की चर्चा मिली है पर कोई आया नही वही स्वजन अंतिम संस्कार भी कर दिये है पता चल रहा है।