0 राष्ट्र सेविका समिति के देखरेख मे महिला समन्वय, दुर्गा वाहिनी एवं मातृ संगठन विहिप की बहने कर रही तैयारी
मिर्जापुर।
राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका संध्या त्रिपाठी जी के देखरेख मे महिला समन्वय, दुर्गा वाहिनी एवं मातृ संगठन विश्व हिन्दू परिषद की बहने श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व रविवार, 7 जनवरी को भारी संख्या मे नगर मे भगवामय शोभायात्रा निकालेंगी। शोभायात्रा की मुख्य अतिथि किन्नर अखाडे की महामण्डलेश्वर कौशल्या माता होगी, जिनका पाथेय प्राप्त होगा। आयोजन हेतु बहनो को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर संगठनात्मक रूपरेखा पर चर्चा करते हुए शोभायात्रा आयोजन समिति की श्रीमती डाली अग्रहरि एवं श्रीमती मंजूलता चौबे ने बताया कि भव्य आयोजन के लिए बहनो को जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमे श्रीमती रीतु केसरी को राम दरबार रथ प्रभारी, श्रीमती दीपा ऊमर को ध्वनि यंत्र एवं सज्जा प्रभारी, डा. (श्रीमती) बीना सिंह को ध्वज एवं पट्टिका प्रभारी एवं श्रीमती रिंकी मिश्रा एवं जाह्नवी कसेरा को सूचना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की जिला संयोजक/आयोजन समिति की डाली अग्रहरि ने बताया कि शोभायात्रा बरियाघाट से दोपहर एक बजे निकलकर खजांची चौराहा, घंटाघर, सिटी कोतवाली से बसनही बाजार एवं त्रिमुहानी होते हुए नारघाट मा काली मंदिर पर पहुचकर संपन्न होगी।
उन्होने कहाकि नगर की मातृशक्तियां भारी संख्या मे भव्य शोभायात्रा मे केसरिया-पीले परिधान मे हाथो मे जय श्री राम अंकित भगवा ध्वज लेकर नगर मे निकलकर नगरवासियो से अपील करेंगी कि वह अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान निकटस्थ मंदिरो पर पूर्वाह्न 11 बजे से एक बजे तक अनुष्ठान मे शामिल हो और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखें।
विहिप की जिला उपाध्यक्ष/आयोजन समिति की श्रीमती मंजूलता चौबे ने कहाकि संघ विचार परिवार के बंधु-भगिनी 1 जनवरी से ही लगातार गांव-गांव मुहल्ला-मुहल्ला जनसंपर्क कर अयोध्या मे पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र एवं निमंत्रण पत्र का वितरण कर रहे हैं। पांच सौ वर्षो बाद प्रभु राम अपने मूल स्थान पर स्थापित हो रहे हैं, ऐसे मे सर्व हिन्दू समाज को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जीवंत और यादगार बनाना है। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की शाम को घरो मे पांच दीपक प्रति सदस्य दीमालिका सजानी है।
समिति की बहनो द्वारा नगर की माताओ बहनो से अपील की गई है कि केसरिया-पीले परिधान मे रविवार, 7 जनवरी को दोपहर एक बजे बरियाघाट पहुचकर शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या मे शामिल हो।