News

श्रीराम जन्मभूमि का पूजित अक्षत पाकर लोग हुए भाव विभोर: राज माहेश्वरी

मिर्जापुर।

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण का महाभियान, जो 1 जनवरी से चल रहा है और आज छठवाँ दिन है। अक्षत, आमंत्रण और श्रीराम मंदिर का चित्र वितरण मे नगर मे रामभक्तो मे खुब उत्साह दिखता नजर आ रहा है। यह महाभियान 15 जनवरी तक चलेगा। बाग कुंजल गिर मुहल्ले मे जनसंपर्क के दौरान नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह केवल राम के जन्मस्थान का मंदिर ही नहीं, अपितु भारत की सनातनी आस्था का उच्चतम शिखर भी है। श्रीराम जन्मस्थान मंदिर अब इतिहास के खंडहरों से निकलकर देश के स्वर्णिम भविष्य का ‘सिंहद्वार’ बन गया है।

इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक प्रवीण ने कहा कि प्रभु श्री राम जी का पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र पाकर राम भक्तो मे उत्साह दिखा। उसके साथ साथ जय श्री राम के जयकारो से पूरा मुहल्ला गुज उठा।

इस अवसर पर प्रवीण ने बताया कि 22 जनवरी को अपने घर मे दीपक जलाने के लिए लोगो को आवाहन भी किया गया और अपने घर के पास उपस्थित मन्दिर मे कीर्तन, भजन करने के लिए भी लोगो से आग्रह किया गया। इस अवसर पर नगर सह मंत्री शोभित पाल, सुमन यादव, शशि मिश्रा, शुभ गुप्ता, सौरभ चौधरी, गौरांग गोस्वामी के साथ कई रामभक्त सम्मिलित हुए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!