जन सरोकार

साइबर अपराध एवं साइबर अपराध की रोकथाम, महिला संबंधी साइबर अपराध एवं नियंत्रण के बारे में दी जानकारी

0 साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन

मिर्जापुर।

भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा Student Police Experiential Learning (SPEL) Program को YUVA USER MANUAL PORTAL के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षित/साइबर अपराध से सम्बंधित विषय की जानकारी प्रदान कराये जाने के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 06/01/2024 को साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं के रोक थाम के लिये नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मगरहाँ,जनपद मीरजापुर में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें साइबर थाना के प्रभारी निरी0 ओम नारायण सिंह मय टीम द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर अपराध की रोकथाम, महिला संबंधी साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा निरीक्षक राम अधार यादव द्वारा UPI, VOILET, इण्टरनेट बैंकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

उप निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा द्वारा साइबर अपराध के हेल्प लाईन नं0-1930 के बारे में भी जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध के संबंध में NCRB/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के बारे में जानकारी दिया गया।

इसके अतिरिक्त हे0का0 बृजेश सिंह द्वारा प्रमुख रूप से फेसबुक , व्हाट्सएप , सोशल साइट्स,गूगल सर्च के सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया । इस मौके पर उपरोक्त महाविद्यालय अध्यापकगण क्रमशः डा० दिनेश ,डा० अमर कृष्ण यादव, डा० अशोक कुमार, डा०मनीष मिश्र, डा० बृजेश सिंह, डा० भैयालाल, डा० महेंद्र नाथ के साथ छात्र/छात्राएं महाविद्यालय प्रांगण में मौजूद रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!