News

विकसित भारत संकल्प यात्रा : 2047 तक विकसित भारत के लिए लोगो को दिलाई शपथ

0 सभी विभागों ने लगाए कैम्प, ग्रामीणों ने रजिस्ट्रेशन कराकर लिया सुविधा 

 पड़री, मिर्ज़ापुर।

विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत बेलवन व नान्हूपुर गांव में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमे मुख्य अतिथि मिर्जापुर/सोनभद्र एमएलसी प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद दुबे उर्फ राजू दुबे द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर व नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मोदी गारंटी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार के कार्यक्रमों को दिखाया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए लोगो को संकल्प दिलाई। चौपाल मे स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, कृषि, बाल विकास, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं के विषय मे ग्रामीणों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्ची का अन्नप्राशन कराते हुए बेबी कीट का वितरण किया। कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस, विधवा, विकलांग। आवास, शौचालय आदि कार्ड वितरित करते हुए अपने संबोधन में कहां की अब किसानों को उर्वरक खाद दवा आदि के छिड़काव के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। ड्रोन के माध्यम से कराया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान बेलवन प्रिया दुबे, प्रधान प्रतिनिधि बेलवन संजय दुबे, ग्राम प्रधान नान्हूपुर शनि कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अरुण कुमार मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी कृषि अशोक श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी पड़री डॉक्टर आनन्द कुमार सिंह, लेखपाल अमित कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अछैवर यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष मौर्य, धीरज कुमार, गोपाल दुबे, राकेश दुबे, जय प्रताप सिंह समेत गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!