News

योजनाओं का लाभ लेने का सुनहरा अवसर, विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आयोजित चैपाल मेें अपना नाम दर्ज कराकर करे आवेदन: अनुप्रिया पटेल

0 विकास खण्ड पटेहरा कला के ग्राम ककरद एवं ग्राम वन इमिलया में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीणो को किया सम्बोधति

मीरजापुर। 

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत आज जनपद के पटेहरा विकास खण्ड के ग्राम ककरद एवं राजगढ़ विकास खण्ड ग्राम वन इमलिया में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेण्डर, विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं से अब तक किन्ही कारणो से वंचित रहे नये चयनित लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास की चाभी एवं उपरोक्त योजनाओं का प्रमाण पत्र लाभार्थियों को वितरण किया गया।

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कार्यक्रम के तहत पौष्टिक आहार का वितरण एवं छः आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को अन्न प्रशासन भी कराया गया।
केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए सुनहरा मौका है अपना नाम मोबाइल नंबर पता संबंधित स्टाल पर दर्ज कराये पात्रता की जांच करते हुए योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का पैसा खाते में नहीं जा रहा है आदि सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी स्टाल पर बैठे हैं स्टाल पर जाएं आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गाड़ी आई है और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उपस्थित है जो भी बीमारियां हैं उनका भी निशुल्क उपचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सारी सुविधाएं चलकर आपके द्वार आई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की परवरिश को लेकर चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है राज्य सरकार ने कन्या सुमंगला योजना के तहत मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पांसरशिप योजना के माध्यम से अपना आवेदन काराये योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। केंद्रीयमंत्री ने नैनो यूरिया की चर्चा करते हुए कहा कि यह तरल है इसका छिड़काव भी कर सकते हैं यह पौधों और पत्तियों के ऊपर गिरती है अधिक से अधिक पौधों का इसका लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ड्रोन भी भेजा ह। उन्होने कहा कि कम समय व कम मेहनत में बोतल बंद खाद आई है इसका उपयोग करे जिससे कि फसल की पैदावार अच्छी होगी खाद का अधिक से अधिक उपयोग पौधों के ऊपर होेने से मिट्टी की सेहत भी बचेगी। उन्होंने कहा कि जो भी सुविधा सरकार प्रदान कर रही है उसका आप सभी लाभ उठाएं।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, प्रदेश सचिव पंचायत मंच सुनील सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, जोन अध्यक्ष रामविलास पटेल, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्य, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र कोल, सत्येंद्र कोल, मुसाफिर मौर्य, जय सिंह वैसवार, मनोज कुमार पांडे, संदीप कुमार, विजय पाल, राजकुमार दुबे, जितेंद्र सिंह, रामायण मौर्य, हिंच्छ लाल मौर्य, नंदकिशोर, संतोष विश्वकर्मा, राम सकल, धर्मेंद्र मौर्य, अजीत कुमार, देवीलाल गुप्ता, राम मनी यादव, मुरली कोल, रामआज्ञा पटेल, सुनील मौर्या जितेंद्र कोल, विजय पटेल राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!