News

दयालबाग के एकदिवसीय प्रदर्शनी में प्राकृतिक सामानों की हुई खरीददारी

मिर्जापुर।

प्राकृतिक रूप से बने सामानों में अपनत्व की झलक दिखलाई देती है तथा प्राकृतिक और हस्तनिर्मित भी सामानों की गुणवत्ता भी अन्य से अलग हट कर होती है। उक्त विचार चित्रकूट विश्व विद्यालय के कुलपति शिशिर पांडेय ने स्टेशन रोड स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।               उन्होंने कहाकि दयालबाग उत्कृष्ट संस्था द्वारा जहां स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है, वही स्वदेशी को भी बल मिल रहा है।               वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सलिल पांडे ने राधा स्वामी सत्संग दयालबाग आगरा के देश के विभिन्न हिस्सों में दयालबाग औद्योगिक इकाइयों के उत्पाद आयुर्वेदिक औषधि, सूती कपड़े, चादर, नहाने का साबुन, हेयर टॉनिक तेल, बाम आदि घरेलू सामानों की जमकर तारीफ की।                      प्रदर्शनी के उद्घाटन के पूर्व ब्रांच सेक्रेटरी गीता श्रीवास्तव, प्रदर्शनी चेयरमैन अशोक कुमार सत्संगी और उपस्थित सतसंगिओ द्वारा प्रार्थना किया गया। उद्घाटन होते ही पहले से ही प्रदर्शनी स्थल पर  एकत्रित महिला- पुरुषों की भारी भीड़ विभिन्न स्टालों पर बिना लाभ-हानि के सामानों की खरीददारी के लिए उमड़ पड़ी और मात्र दो घंटे में सभी स्टालों के सामान खत्म हो गए। दयालबाग औद्योगिक इकाइयों के उत्पादों को लोग प्रसाद समझ कर क्रय करते है। महत्वपूर्ण बात ये दिखी कि बिक्री की सेवा करते हुए स्टॉल पर उपस्थित सभी सतसंगियो द्वारा कोविड नियमो का पालन करते हुए सिर पर कैप और मास्क लगाए रखा गया।

प्रदर्शनी के सफल आयोजन में रीजनल मेंबर राकेश सतसंगी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहयोग करने वाले प्रमुख लोगो में राजेश, संजय, गोपाल, गुरु सरन, अभिषेक, विष्णु, शैलेंद्र, सरन, विमल, आनंद, गुरुदास, मनोज, अनिल, प्रेम रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!