0 एसडीएम व सीओ मेला क्षेत्र में चक्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहे जायजा
हलिया, मिर्जापुर।
विकास खंड के कोटार गांव के अदवा नदी के मध्य टीले पर स्थित प्रसिद्ध कोटारनाथ शिव मंदिर पर पौष त्रयोदशी तिथि पर दो लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन पूजन कर मन्नतें पूरी की। भोर की मंगला आरती के पश्चात भक्तों का हूजूम कोटारनाथ में उमड़ पड़ा। दोपहर बारह बाद भीड़ को नियंत्रित करने में एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज, सीओ मंजरी राव, थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह, थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज लगे रहे। एसडीएम व सीओ ने महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को अलग-अलग लाइनों में लगवाकर दर्शन पूजन कराने में लगे रहे। भक्तों ने अदवा नदी में स्नान करने के बाद कतारबद्ध होकर माला फूल, नारियल, प्रसाद, भांग-धतूरा, बेल पत्र चढ़ाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। मंदिर परिसर में स्थित माता पार्वती, हनुमान जी गणेश भगवान व माता सरस्वती का भी विधि विधान से दर्शन पूजन किया। भक्तों के बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा। मंदिर परिसर में भक्तों ने बच्चों का मुंडन संस्कार करवाने के बाद हवन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद भक्तों ने अदवा नदी के तट पर बाटी चोखा व पूड़ी सब्जी बनाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। दर्शनार्थियों ने मेले में लगी दुकानों से प्रसाद तथा सौन्दर्य प्रसाधन आदि सामग्री की खरीददारी की। भीड़ को देखते हुए।मेला क्षेत्र में भीड़ को देखते वाहनों को मेला क्षेत्र के बाहर रोक दिया गया था।कोटार सोठिया मार्ग व कोटार ड्रमंडगंज हलिया मार्ग पर कुल सात जगहों पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया जा रहा था। महिला दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर महिला कांस्टेबल मंदिर परिसर में तैनात रही। मंदिर के पुजारी सीताराम गिरी व जयराम गिरी ने बताया कि पौष त्रयोदशी तिथि पर दो लाख से अधिक भक्तों ने कोटारनाथ का दर्शन पूजन कर मन्नतें पूरी की।
मनकामेश्वर महादेव मंदिर में सात हजार भक्तों ने नवाया शीश
हलिया, मिर्जापुर।
विकास खंड के खुटहा गांव में सेवटी नदी के तट पर स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में पौष त्रयोदशी तिथि पर सात हजार भक्तों ने दर्शन पूजन किया। भक्तों ने माला फूल भांग धतूरा बेल पत्र चढ़ाकर महादेव का जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उपनिरीक्षक भरत राय हेड कांस्टेबल संतोष पटेल अखिलेश प्रजापति तैनात रहे। मंदिर व्यवस्थापक भानू तिवारी दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन कराने में लगे रहे। मंदिर पुजारी बावन दास गिरी ने बताया कि करीब सात हजार भक्तों ने पौष त्रयोदशी तिथि पर मनकामेश्वर महादेव का दर्शन पूजन कर मन्नतें पूरी की।